बलिया : उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाने को किया प्रेरित

बलिया: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व जिला जेल में शिविर लगाया गया। इसमें उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाने को प्रेरित किया गया। जिला जेल में खेल-कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने जीजीआईसी में आयोजित शिविर में कहा कि उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना व इसकी जानकारी परिवार में नहीं देना ही हमारी कमजोरी है। इसे दूर करना होगा। कार्यक्रम में जेल स्टाफ के अलावा तहसीलदार गुलाब चंद्र, प्रभारी प्रधानाचार्य शिल्पा शर्मा, प्रतिभा पांडे, प्रीति गुप्ता, रश्मि राय, संगीता सिंह, रजनीश श्रीवास्तव आदि थे। संचालन किरण चौहान ने किया।



Post a Comment

0 Comments