सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी एवं डा. भारती गाँधी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन


लखनऊ, 5 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् 86 वर्षीय डा. जगदीश गाँधी एवं सी.एम.एस. निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने आज डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी ने प्रदेश सरकार की व्यवस्थित और कुशल सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने बहुत ही प्रभावी तरीके कोरोना महामारी के विस्तार को उत्तर प्रदेश में नियन्त्रित किया है। उन्होंने जनमानस से अपील की कि भ्रम व अफवाहों को परे रखकर वैक्सीन लगवायें और स्वस्थ व समृद्धि भारत के निर्माण में योगदान दें।

(हरि ओम शर्मा)

मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी, 

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ। 



Post a Comment

0 Comments