बलिया : मृत्यु घटना की होगी मजिस्ट्रीयल जांच

बलिया। तहसील बैरिया के ग्राम शोभाछपरा में अनुज सिंह पुत्र सुनील सिंह, सोनू गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता एवं सूर्य प्रताप सिंह छोटू पुत्र मिथिलेश सिंह निवासीगण ग्राम कोडरहा नौबरार, दलजीत टोला मोटरसाईकिल से जा रहे थे, तभी विद्युत करंट की चपेट में आने से तीनों युवको की मृत्यु हो गयी। मृत्यु की घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर उप जिला मजिस्ट्रेट प्रशान्त कुमार नायक को जांच अधिकारी नामित किया गया है। इस सम्बन्ध में यदि कोई साक्ष्य, सबूत एवं बयान आदि प्रस्तुत करना है तो 18 मार्च तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय/न्यायालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है। 



Post a Comment

0 Comments