शिवपुर दियार नई बस्ती मैं अनशन जारी, नहीं आया कोई अधिकारिक निर्णय

 

कृष्ण पांडेय की रिपोर्ट-

बलिया। बलिया के दुबहर क्षेत्र निकट शिवपुर दियर नई बस्ती में 3 दिन से अनशन जारी है आज शिवपुर दियर नई बस्ती व्यासी निवासी धनजी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तीसरा दिन है लेकिन अभी तक इस अनशन पर अधिकारी कोई निर्णय नहीं आया लेकिन अनशन जारी है लोगों की हालत गंभीर होती जा रही है आज जिला हॉस्पिटल में रिंकी सिंह जिनकी हालात गंभीर हो गई है को भर्ती कराया गया है जानकारी के दौरान रिंकी सिंह ने कहा की इस समय मैं बेड पर आ चुकी हूं ज्यादा कुछ कहने की हालात में नहीं हूं लेकिन अभी भी कोई अधिकारिक निर्णय नहीं आया और आगे अगर नहीं आता है तो मैं जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को विवश हो जाऊंगी। 



Post a Comment

0 Comments