बलिया: डीएम अदिति सिंह ने बैरिया तहसील के मुआयना क़िया। उन्होंने अभिलेखों रखरखाव, रिकार्ड रूम की स्थिति समेत तहसील के प्रमुख कार्यों के बारे में जानकारी ली। दैनिक रूप से तहसील में बैठने के लिए जिस खाद्य निरीक्षक की तैनाती यहां हुई है, उनके अब तक तहसील में नहीं आने पर स्पष्टीकरण तलब किया। आवास एवं मत्स्य पट्टा आवंटन व लगान जमा कराने की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
राजस्व सग्रह कक्ष में वसूली से जुड़ी जानकारी लेने पर एसडीएम ने बताया कि बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी विधुत वसूली के लिए तहसील से समन्वय बनाने में रुचि नहीं लेते है। इस पर जिलाधिकारी ने विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखने का निर्देश दिया।
0 Comments