लखनऊ जं0 स्टेशन पर बिना मास्क पहने हुए व्यक्तियों के विरूद्व चलाये गये जाॅच अभियान

 


लखनऊ 18 मार्च 2021: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन से आने वाले रेल यात्रियों की कोविड-19 जाॅच, जिला प्रशासन एवं जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर कोविड टेस्टिंग शिविर लगाकर प्रत्येक यात्री की ’’रैपिड एंटीजेंन टेस्ट’ एवं आर-टी पीसीआर (Reverse transcription polymerase chain reaction)  के माध्यम से करने की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में मण्डल के अन्र्तगत आने वाले सभी जिलों के प्रशासनिक विभाग द्वारा रेलवे विभाग से ’पैसेंजर मेंनीफेस्टो’ की मांग की गयी थी। जिसमें ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों के नाम, पता एवं मोबाईल न0, लखनऊ मण्डल द्वारा उनको नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के सहयोग हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों पर जाॅच शिविर हेतु उपयुक्त स्थान तथा प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।  

स्टेशन पर बिना मास्क पहने प्रवेश करने की अनुमति नही है। यदि कोई इसका उल्लघंन करता हुआ पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति पर 100 रूपये जुर्माना लगाया जा रहा है। 

आज लखनऊ जं0 स्टेशन पर बिना मास्क पहने हुए व्यक्तियों के विरूद्व चलाये गये जाॅच अभियान में 59 व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा उनकी काउंसिलिंग करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही भी की गयी। 

यात्रियों से अनुरोध है कि, अपनी एवं रेल कर्मियो की सुरक्षा हेतु यात्रा के आरम्भ में एवं यात्रा के दौरान तथा यात्रा की समाप्ति पर विशेष सावधानियाँ बरतनी होगीः-

*यात्रीे रेलवे प्लेटफार्म या ट्रेन पर एक दूसरे से यथा सम्भव उचित दूरी रखें। 

*स्टेशन प्लेटफार्म व ट्रेन के अन्दर इधर उधर न थूकें तथा इस्तेमाल किये गये मास्क को इधर उधर न फेकें। 

*यात्रा के दौरान सह यात्रियों के साथ अपनी व्यक्तिगत वस्तुऐं जैसे मोबाइल फोन, कपड़े, बिस्तर, तौलिया, खाने का सामान एवं अन्य दूसरी व्यक्तिगत वस्तुऐं साझा न करें।

 *श्वसन स्वच्छता बनाये रखेंः- खाॅसतें व छीकतें समय अपनी नाक व मुॅह को टिश्यू व रूमाल से ढकें।

*यदि यात्रा के दौरान यात्री को खाॅसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई होती है। तो यथाशीध्र रेलवे अधिकारियों से सम्पर्क करें और उनके निर्देशो का पालन करें।

मण्डल के कार्यरत सभी स्टेशन स्टाफ, विशेष तौर पर फ्रंट लाइन स्टाफ को सख्त हिदायत दी गयी है कि डयूटी के दौरान स्वंय को संक्रमण से बचाने के लिए वे सभी कोविड-19 प्रोटोकाल एवं गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे ।   

लखनऊ मंडल द्वारा स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में यात्रियों की जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे हैंं। इसके अतिरिक्त जागरूकता संदेशो का प्रसारण जनसूचना प्रणाली के माध्यम से निरन्तर किया जा रहा है।

भारतीय रेल आपकी सेवा में हमेशा की तत्पर है। यात्री किसी भी आकस्मिक आवश्यकता पर भारतीय रेल के हेल्प लाइन नम्बर-139 सम्पर्क कर सकते हैं।



    

Post a Comment

0 Comments