वाराणसी 10 मार्च, 2021; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी-भटनी रेल खण्ड पर विद्युतिकरण परियोजना के अंतर्गत सलेमपुर-बरहज बाजार (20 किमी.) रेल खण्ड के विद्युतिकरण कार्यों का संरक्षा परीक्षण आज बुधवार दिनांक-10.03.2021 को रेल संरक्षा आयुक्त, लखनऊ (उत्तर पूर्वी सर्किल) मो लतीफ़ खान द्वारा किया गया। इस निरीक्षण में पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री आर.के.यादव, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के.शुक्ला, मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार तथा मुख्यालय व निर्माण संगठन के अधिकारीयों समेत वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
रेल संरक्षा आयुक्त अपने स्पेशल निरीक्षण यान से सलेमपुर रेलवे स्टेशन पहुँचे और रेलवे स्टेशन पर पावर सब स्टेशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन लाइन समेत यातायात प्रबंधन का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 25000 वोल्ट 50 हर्ट्ज एसी कर्षण ट्रैक्शन लाइन समेत विद्युतीकरण कार्यों, नए पैदल उपरिगामी पूल, यात्री सुविधाओं, प्लेटफार्म लेंथ, स्टेशन मास्टर कक्ष, वीडियू स्टेशन पैनल, फायर एलार्म, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइन्ट क्रासिंग, सिगनल एवं साइटिंग बोर्ड आदि का गहन निरीक्षण करते हुए संरक्षा परखी।
इसके पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से सलेमपुर-बरहज बाजार रेल खण्ड पर 25000 वोल्ट 50 हर्ट्ज एसी कर्षण लाइन फिटिंग्स, साइटिंग बोर्ड,ओवर हेड लाइन, पावर फिडर, समपार फाटकों, कर्वेचर, पूल पुलियाओं के स्टैंडर्ड मानकों का परीक्षण करते हुए बरहज बाजार स्टेशन पहुँचे। उन्होंने दोनों स्टेशनों के मध्य विद्युतिकृत रेल खण्ड का स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार पोल फिटिंग्स और उसपर संस्थापित सिगनलो, टर्न आउट्स पर लेवल, ट्रैक से ओवरहेड ट्रैक्शन की दूरी, कर्व, पॉइंट्स एंड क्रासिंग, विद्युतिकृत कलर लाइट सिगनल, ओवर हेड लाइन फिटिंग्स, रिले रूम, कंट्रोल पैनल, लॉक एण्ड ब्लाक टोकन लेस इंस्ट्रूमेंट, ब्लाक ओवरलैप, सिगनल ओवरलैप, fouling mark एवं यात्रियों की सुरक्षा/संरक्षा आदि का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस खण्ड में स्थित विभिन्न समपार फाटकों पर विद्युतीकृत खण्ड के अनुरूप हाईट गेजों के संस्थापन को सुनिश्चित किया एवं इस खंड में पड़ने वाले देवरहा बाबा हाल्ट, सतरांव हाल्ट, नदुआ छपरा पुलिया एवं गुलाब राय सिसेई हाल्ट स्टेशनों एवं रेलवे क्रासिंग फाटकों पर विद्युतीकरण मानकों के अनुरुप निरीक्षण किया और संरक्षा परखी।
निरीक्षण के उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ़ खान ने बरहज बाजार से सलेमपुर तक एसी कर्षण द्वारा विद्युत लोको चलित सी आर एस स्पेशल यान द्वारा 60 किमी की औसत गति से सफल स्पीड ट्रायल किया।
इस रेल खण्ड सी.आर.एस. निरीक्षण किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है। इस खंड के विद्युतीकरण से लाइन के क्षमता विस्तार मिलेगा तथा ट्रेन संचलन में आशातीत सुधार होगा।
अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments