अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु टेक्निकल इन्फ्रास्ट्रक्चर का किया गया सृजन : डाॅ0 रोशन जैकब

 


लखनऊ, दिनांक 01 मार्च 2021। सचिव/निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ0प्र0, डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि प्रदेश में अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु इन्टीग्रेटेड माइनिंग सर्विलांस सिस्टम डेवलप किया गया, जिसके तहत खनन क्षेत्रों की ळमव. मिदबपदह, (जियो-फेंसिग), खदानों में पी0टी0जेड0 कैमरा व वेट-ब्रिज, पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में 05 स्थानों पर आर0एफ0आई0डी0 युक्त चेक गेट्स स्थापित करते हुये खनन निदेशालय स्थित कमाण्ड सेन्टर से इन्टीग्रेट किया गया है।

डाॅ0 जैकब ने बताया कि जिला खनिज न्यास निधि से अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखने हेतु तकनीकी अवसंरचनाओं के सृजन हेतु आवश्यक उपकरण एवं कार्मिकों के मद में व्यय किये जाने के अधिकार जिलाधिकारियों को प्रदान किये गये हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारियों द्वारा यथाआवश्यक कार्यवाही भी की गयी है। सम्पर्क सूत्र-बी0एल0 यादव, सूचना अधिकारी। 



Comments