दस लाख रुपए की घूसखोरी की आरोपी और निलंबित एसडीएम पिंकी मीणा की मंगलवार को जयपुर में शादी संपन्न हो गई. दूल्हा राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) में अधिकारी है. राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (RAS) की अधिकारी पिंकी मीणा पर हाईवे प्रोजेक्ट में घूसखोरी का आरोप लगा था तब वो बांदीकुई में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात थीं.
जयपुर के सीकर रोड पर स्थित एक मैरिज गार्डन में दोनों की शादी हुई. पिंकी मीणा के पति नरेंद्र दौसा जिले के बसावा से ताल्लुक रखते हैं और RJS में चयनित होने के बाद फिलहाल उनकी जयपुर में ट्रेनिंग चल रही है. पिंकी मीणा को शादी के लिए राजस्थान हाईकोर्ट ने दस दिन की अंतरिम जमानत दी. ये अवधि 21 फरवरी को खत्म हो रही है. पिंकी मीणा को उस तारीख को सरेंडर कर जेल जाना होगा.
पिंकी मीणा को दस लाख रुपए की घूस लेने के आरोप में राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बीते महीने ट्रैप बिछाने के बाद गिरफ्तार किया था. सीकर रोड स्थित मैरिज गार्डन में रिसेप्शन के बाद फेरे और अन्य रस्में चिथवाड़ी गांव में पूरी की गईं. इस मैरिज गार्डन को बुक कराने की सामान्य तौर पर फीस चार लाख रुपए हैं.
इस मैरिज गार्डन बुकिंग पिंकी मीणा के घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार होने से पहले ही हो चुकी थी. बता दें कि इस शादी के कार्ड पर कोरोना के खिलाफ जागरूकता और खाना बर्बाद नहीं करने जैसे सामाजिक संदेश भी छपवाए गए थे.
0 Comments