65वें रेल सप्ताह समारोह : मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ ने 155 रेल कर्मचारियों को दिया ग्रुप अवार्ड







लखनऊ 12 फरवरी 2021। 65वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के ”बहुउद्देशीय हाल’’ लखनऊ में आयोजित रेल सप्ताह पुरस्कार-2020 के  वितरण समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने विभिन्न विभागों के 155 रेल कर्मचारियों एवं 02 ग्रुप अवार्ड, जिसमें एरिया कंट्रोल (परिचालन), गोण्डा एवं ग्रुप अवार्ड इंजीनियररिंग गैंग, लखीमपुर को उनकी विशिष्ट एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिये प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में ट्रैकमैन, कांटावाला, गेटमैन, गार्ड, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, निरीक्षक, गाड़ी नियंत्रक, सेक्शन इंजीनियर, सफाईवाला, तकनीशियन, चिकित्सा परिचारक, लेखा सहायक एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी सम्मिलित हैं, जिनकी उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवा से रेल की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, उत्पादकता बढ़ी है तथा तकनीकी सूझबूझ से आर्थिक स्वावलम्बन में बढ़ोत्तरी हुई है। 

उल्लेखनीय है कि 65वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर 12 फरवरी, 2021 को गोरखपुर मुख्यालय में आयोजित रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह में लखनऊ मण्डल के 03 अधिकारियों एवं 13 कर्मचारियों को महाप्रबन्धक स्तर पर पुरस्कृत किया गया। 

वर्ष 2019-20 की अन्तर्मण्डलीय सर्वागीण कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय परिचालन कार्यकुशलता शील्ड, अन्र्तमण्डलीय पावर कार्यकुशलता शील्ड, अन्र्तमण्डलीय फयूल सेविंग कार्यकुशलता शील्ड, अन्र्तमण्डलीय सुरक्षा कार्यकुशलता शील्ड, अन्र्तमण्डलीय भण्डार कार्यकुशलता शील्ड, अन्र्तमण्डलीय संकेत एवं दूरसंचार कार्यकुशलता शील्ड संयुक्त रूप से लखनऊ मण्डल को प्राप्त हुई है। 

इसके अतिरिक्त सर्वोतम व्यवस्थित रनिंग रूम- ’अवध’ रनिंग रूम, लखनऊ को, सर्वाधिक व्यवस्थित एवं साफ-सुथरा रेक वर्ग में लखनऊ मण्डल की गाडी स0 12555/12556 गोरखधाम एक्सप्रेस को, सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी (’डी’ एवं ’ई’ श्रेणी) का पुरस्कार ऐशबाग जं0 स्टेषन को प्रदान की गयी। 

अपने सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने पुरस्कृत होने वाले सभी रेल कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से हमने अनेक उपलब्धियाॅं हासिल की हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस मण्डल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रयासों से हम ऐसा करने में सक्षम है, तथा हम रेल संचलन के क्षेत्र में नयी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुये पूर्वोत्तर रेलवे को प्रगति की नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे। पुरस्कार वितरण के पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 

इस समारोह में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0) श्री शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) श्री राघवेन्द्र कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय श्रीवास्तव समस्त शाखाधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियनों/एसोसिएशन के पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने किया। 

महेश गुप्ता

जन संपर्क अधिकारी 

पूर्वोत्तर रेलवे  लखनऊ।



Comments