बलिया। उत्तर प्रदेश पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी बलिया के जिला अध्यक्ष अखार निवासी रणजीत सिंह को दूसरी बार मनोनीत होने जनपद के पत्रकारों ने बधाई दी है । ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने रणजीत सिंह को बलिया जनपद का जिला अध्यक्ष दूसरी बार भी नियुक्त किया। उन्होंने बकायदा पत्र जारी कर रणजीत सिंह को जिला कमेटी का गठन कर पत्रकारों के हित में कार्य करने की सलाह निर्देश दिया है अपने मनोनयन के खबर पाकर रणजीत सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनपद में पत्रकारों के सभी संगठनों को इकट्ठा कर पत्रकार समन्वय समिति बनाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है ताकि ग्रामीण और जिला स्तर पर पत्रकारिता कर रहे भाइयों की समस्याओं का समाधान करने के लिए दो कदम चला जा सके । इसी में पत्रकार संगठनों की सार्थकता होगी।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार के के पाठक धनंजय पांडे, भोला जी, जमाल जी, प्रदीप शुक्ला, नगेंद्र तिवारी, गोविंद पाठक, रमेश चंद गुप्ता, अन्नपूर्णानंद तिवारी, नितेश पाठक, गांधी पांडे, सूर्य प्रताप यादव, अख्तर अली सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों ने रणजीत सिंह के नेतृत्व की सराहना की।
addComments
Post a Comment