शादीशुदा महिलाओं को भूलकर भी नही करनी चाहिए ये गलती, पति हो जाता है कंगाल

जीवन में रूपया पैसा और धन तो हर किसी को चाहिए ही होता है और इसके लिए लोग अपने अपने तरीके से काम करते हुए आपको नजर भी आ ही जायेंगे लेकिन अगर हम लोग सही मायने में बात करते है तो फिर यहाँ पर ऊपर से ईश्वरीय कृपा की भी और ख़ास तौर पर माँ लक्ष्मी की कृपा की जरूरत होती है. अगर वो रुष्ट हो जाए तो फिर मेहनत करने के बाद भी आपको उतना धन और सफलता नही मिलती है जितने के अधिकारी आप होते है और ये बात परम सत्य है.

ऐसे में हम आपको ये बतायेंगे कि शादीशुदा महिलाओं को किन बातो का ध्यान हमेशा रखना चाहिए जिनसे कि माँ लक्ष्मी की और दैवीय शक्तियों की कृपा उनके घर पर हमेशा ही बनी रहे और कभी भी उनके घर से धन का जाना हो ही न, ये काफी अधिक जरूरी होता है.

1. महिलाओ को खड़े होकर के कभी भी अपने बाल नही झाडने चाहिए इससे सौभाग्य का नाश हो जाता है, उनको हमेशा अपने बाल एक जगह पर बैठकर के झाड़ने के लिए कहा जाता है.

2. महिलाओं को सूर्यास्त के बाद में कभी भी अपने बाल नही झाड़ने चाहिए इसे बहुत ही अधिक अशुभ माना गया है.

3. कभी भी एक महिला को दक्षिण दिशा में घूमकर के सिन्दूर नही लगाना चाहिए, ये घर में दुर्भाग्य लेकर के आता है और इसलिए हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि आपको हमेशा सिन्दूर उत्तर दिशा में मुड़कर के ही लगाना चाहिए और ये ही शुभ भी माना जाता रहा है.

4. सोते समय महिलाओं को अपने बाल खुले नही रखने चाहिए और न ही कभी भी मांग टेढ़ी बनानी चाहिए ये भी अशुभ होता है.

5. महिलाओं को रात को सोने से पहले घर के सारे झूठे बर्तन साफ कर देने चाहिए, वरना ये घर के अन्दर भारी नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न कर देते है.



Comments