अगर आपके पास है राशन कार्ड तो मार्च से मुफ्त मिलेगा यह


लखनऊ। राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। मार्च से उत्तर प्रदेश के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को नि:शुल्क चना वितरित किया जाएगा। साथ ही केरोसिन आवंटन में भी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। खाद्य एवं रसद आयुक्त चौहान ने इस संदर्भ में यूपी के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उत्तर प्रदेश को चना आवंटित किया था। कोरोना संकट के दौरान लोगों को चना खूब बांटा गया था। लेकिन, सूबे में अभी भी 3071 टन चना बचा हुआ है जो उचित दर की दुकानों से लेकर गोदामों में रखा हुआ है।

खाद्य एवं रसद आयुक्त ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि ब्लॉक गोदामों पर बचे चने को अंत्योदय कार्ड धारकों के हिसाब से सभी को समान रूप से वितरित किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों पर अंत्योदय कार्ड धारक हैं और उनके पास चना बचा है। ऐसे सभी दुकानदारों को आसपास की दुकानों पर चना भिजवाना होगा।



Comments