लखनऊ 23 फरवरी 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर आज मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा ‘बैगैज सेनिटाइज एवं रैपिंग’की सुविधा का शुभारम्भ किया गया।
रेलवे बोर्ड की अद्यतन नीति के अनुसार पूर्वोेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा स्टेशनों पर यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आने व जाने वाले यात्री अपने सामान को सेनिटाइज कराने हेतु 10 रूपये तथा सेनिटाइज के साथ रैपिंग कराने की सुविधा 50 रूपये में प्राप्त होगी। जिसके बाद यात्री सीधे अपने बैग को ट्रेन में ले जा सकेगें।
यह सुविधा यात्रियों के लिए अनिवार्य नही है। यह स्वैच्छिक व्यवस्था है। ’बुक बैगेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा लखनऊ जं0 एवं गोरखपुर जं0 पर यह सुविधा संचालित की गयी है।
इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबंधक महोदया ने लखनऊ जं0 स्टेशन पर सरकुलेटिंग एरिया, कानकोर्स एरिया, कैबवे-प्लेटफार्म स0 6 व अन्य यात्री सुविधाओं आदि का गहन निरीक्षण किया।
addComments
Post a Comment