अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के एक गांव निवासी युवक ने अपने दोस्त की पत्नी को गुरुग्राम क्षेत्र बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली तथा परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़ता की शिकायत पर वारदात स्थल क्षेत्र की पुलिस ने जीरो प्राथमिक दर्ज करने के बाद उसे रेवाड़ी जिला क्षेत्र की पुलिस को रैफर कर दिया है। पुलिस ने दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार शिकायत में पीडि़त महिला ने बताया कि उसकी अलवर के एक गांव निवासी युवक से शादी हुई है तथा उसके दो बच्चे भी है। उसके पति से अनबन होने के चलते वह अपने मायके में रह रही थीं। पति के दोस्त का उसके ससुराल में आना-जाना रहता था। उसने महिला को आश्वासन दिया कि उसका पति दोस्त है तथा दोनों के बीच चल रहे मनमुटाव में सुलह करा देगा। एक दिन पति के दोस्त ने विश्वास देकर गुरुग्राम क्षेत्र बुलाया और उसके साथ वहां पर दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसकी अश्लील विडियो बना ली तथा उसे धमकी दी कि परिजनों को इस बारे में बताया तो जान से मार देगा और विडियो का सार्वजनिक वायरल कर देगा। पीडि़ता ने आपबीती अपने परिजनों बताने पर पुलिस में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। फिलहाल आरोपी फरार है।
0 Comments