चमोली में आये भीषण आपदा पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने किया सम्वेदना व्यक्त


बलिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने उत्तराखण्ड के चमोली में आये भीषण आपदा पर गहरी सम्बेदना ब्यक्त किया है। आपदा की चपेट में आकर मृत लोगो के आत्मा को शान्ति एवं घायल लोगो के जल्द स्वस्थ होने की कामना किया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि पीड़ितों के राहत कार्य को इस समय सबसे प्राथमिकता पर रखना चाहिए आपदा से पीड़ित लोगो के साथ पूरे देश की संवेदना है।

समाजवादी पार्टी बलिया ने भी उत्तराखण्ड के पीड़ितों के प्रति संवेदना ब्यक्त किया है और कहा है कि इस आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता की आवश्यकता है पार्टी की जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने सोमवार को प्रेस को जारी बयान में कहा है इस आपदा के समय पूरे देश और समाज की सहानुभूति पीड़ितों के साथ है।

      



Post a Comment

0 Comments