वरासत से संबंधित मामलों को तुरन्त निस्तारण कराने के दिये निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने ने सभी विभाग के अधिकारियों से कार्य की प्रगति एवं बजट के बारे में विस्तृत जानकारी ली। विभाग में जो भी कार्य अधूरा है उसको पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों के कार्यो की प्रगति एवं विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्स किया गया। सभी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि आईजीआरएस से संबंधित जो भी मामले है उसको गुणवत्तापूर्ण तुरन्त निस्तारण कराये, और डिफॉल्टर न रखें। जाति प्रमाण पत्र के बारे में सभी एसडीएम को सख्त निर्देश दिए कि कमकर जाति, खरवार जाति एवं गोंड़ जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सन 2010 के शासनदेश के आधार पर ही जाति प्रमाण पत्र बनाये, अन्यथा सन 1950 का शासनादेश के आधार पर अगर कोई डॉक्यूमेंट मिलता है तो बनाया जा सकता है। चरित्र प्रमाण पत्रों के बारे में निर्देश दिए कि तीन वर्ष के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनाये। वरासत से संबंधित कई गांवो के मामले लम्बित है। उसको तत्काल निस्तारण कराये। कोर्ट मामलें में जो प्रार्थना पत्र लम्बित है उसको निस्तारण कराये। सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि धारा-141, 122 को तत्काल निस्तारण कराने को कहा।
बैठक में एसडीएम सदर राजेश यादव, एसडीएम बेल्थरारोड सर्वेश यादव, एसडीएम रसड़ा मोती लाल यादव, सभी तहसीलदार एवं सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments