डीएम ने विद्यालय में बने शौचालय एवं हैंडपंपों की मरम्मत तत्काल कराने के दिये निर्देश


अपने-अपने विभाग के कार्य रिपोर्ट तत्काल फीड कराने के दिये निर्देश

बलिया। माह जनवरी की 38 बिन्दुओं पर मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने ने विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली। जिसमें सेतुओं का निर्माण, पीएम किसान योजना, फसल बीमा योजना, निराश्रित सहभागिता योजना, सड़क निर्माण एवं सुन्दरीकरण, टीकाकरण, आयुष्मान योजना, आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, विद्युत योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही सेतुओं का निर्माण में हो रही लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की। तहसील बांसडीह के अंतर्गत ग्राम चांदपुर में सेतुओं का निर्माण किया जा रहा है। एसडीएम दुष्यन्त कुमार मौर्य को निर्देश दिये कि सेतुओं का निर्माण तत्काल पूर्ण किया जाय। सड़क निर्माण एवं सुन्दरीकरण में कार्य मे लापरवाही पायी गयी। उसको मार्च तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जनपद में पंचायत भवन वर्तमान में निर्माणाधीन 264 में 38 पूर्ण हो चुका है। 

सामुदायिक शौचालय 426 पूर्ण हो चुके हैं। बीएसए को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त विद्यालयों में आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालय एवं हैंडपंपों की मरम्मत करा ली जाय। स्थानीय नगर निकाय में कार्यो की प्रगति रिपोर्ट फीड कराये। खाद्य एवं रसद विभाग में 54 दुकानों में से 44 दुकानें शेष बची हुई है। सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यो की प्रगति रिपोर्ट तुरन्त फीड कराये। 

बैठक में सीडीओ विपिन कुमार जैन, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय, बीएसए शिवनारायण सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी, सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद, उप कृषि निदेशक इंद्राज एवं सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments