पशु आरोग्य मेला : आरोग्य मेले में हजारों पशुओं का उपचार

 


ब्लॉक बैरिया के नौरंगा, चिलकहर के सवन व विकास खंड पंदह के जेठवार में हुआ आयोजन

258 पशुओं के बाझपन की समस्या का निवारण एवं 25 पशुओं की लघु शल्य चिकित्सा

बलिया: पशुपालन विभाग की ओर से विकास खंड बैरिया के नौरंगा गांव, चिलकहर के सवन एवं विकास खंड पंदह के जेठवार गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। पशु आरोग्य मेलों में आये एक हजार से अधिक पशुओं का उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया। मेले में 258 पशुओं के बाझपन की समस्या का निवारण एवं 25 पशुओं की लघु शल्य चिकित्सा निःशुल्क किया गया। इस मेले का उद्देश्य पशुओं को आरोग्य प्रदान करना, जिससे पशुओं की उत्पादकता बढ़े व किसानों की आय  में वृद्धि हो सके।

24 महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

मेले को बड़ी खासियत यह भी रही कि मेले में महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए संचालित 'मिशन शक्ति अभियान' के अन्तर्गत 24 महिला प्रतिभागियों को पशुपालन के विभिन्न आयामों से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। इस आशय का प्रमाण पत्र भी उनको दिया गया, जिससे महिलायें पशुपालन अपनाकर आय प्राप्त करें व स्वावलम्बी बनें।



Comments