65वें रेल सप्ताह समारोह : मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी द्वारा 20 पुरस्कृत कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानितकिया गया









वाराणसी 12 फरवरी, 2021। 65 वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर 12 फरवरी, 2021 को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने वाराणसी मंडल के रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा के लिये पुरस्कृत किया। इसी क्रम में वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार द्वारा 20 पुरस्कृत कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में ट्रैक मेनटेनर, प्वाइंटमैन, तकनीशियन, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, विभिन्न विभागों के निरीक्षक, विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के सेक्शन इंजीनियर, सफाईवाला तथा अधिकारी सम्मिलित है जिनकी समर्पित एवं उत्कृष्ट सेवा से रेल की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, उत्पादकता बढ़ी है, रेल दुर्घटनायें बचायी जा सकी हैं तथा तकनीकी सुझबूझ से अर्थिक स्वावलम्बन में बढ़ोत्तरी हुई है। श्री त्रिपाठी ने विभिन्न कटेगरी में अन्तमंडलीय कार्यकुशलता शील्ड एवं ट्राफिया भी प्रदान की। वाराणसी मंडल को अन्तर्मडलीय चिकित्सा कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मडलीय इंजीनियरिंग कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मडलीय यांत्रिक(सवारी/माल डब्बा) कार्यकुशलता शील्ड तथा अन्तर्मडलीय संकेत एवं दूरसंचार कार्यकुशलता शील्ड वाराणसी एवं लखनऊ मंडल को सयुक्त रूप से प्रदान की गयी । इसके साथ ही वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन को सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन एवं मंडुवाडीह स्टेशन को (ए-१ एवं ए श्रेणी) सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन का दो शील्ड मिला है।

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री वी.के.त्रिपाठी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा की समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ रेल कर्मियों को सम्मानित किये जाने के साथ हम बीते वर्ष के दौरान किये गये कार्यों की समीक्षा करते हैं तथा नये लक्ष्यों एवं कार्य योजनाओं का निर्धारण करते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे में समर्पित एवं कार्य कुशल रेलकर्मियों की कमी नहीं है, लेकिन पुरस्कारों की संख्या सीमित होने के कारण सभी को पुरस्कृत करना संभव नहीं है। अतः हर वर्ष कुछ अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को को ही पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता है, जिनकी विशिष्ट कार्यशैली एवं समर्पित प्रयासों से रेल की कार्य प्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वर्ष 2019 अब तक के रेलवे इतिहास का सबसे सुरक्षित वर्ष रहा है,जो कि आप सभी के समेकित प्रयासों का फल है। सभी रेलकर्मियों के सतत प्रयास एवं कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरूप इस वर्ष कोई परिणामी दुर्घटना नहीं हुई। वर्ष 2019-20 में पूर्वोत्तर रेलवे ने हर क्षेत्र में अच्छी प्रगति की है। यात्री प्रधान पूर्वोत्तर रेलवे अपने वाराणसी मंडल समेत तीनों मंडलों के माध्यम से अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित,संरक्षित एवं आरामदेह यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। हम पूर्वोत्तर रेलवे के आधारभूत ढाँचे एवं कार्य प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिससे यात्रियों और भी उन्नत एवं तीव्रगामी यात्रा सुविधा प्रदान की जा सके। आप सभी के मिले-जुले प्रयासों के फलस्वरूप ही हमें अनेक उपलब्धियां प्राप्त करने में सफल हुए हैं। संरक्षा, सुरक्षा, साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं में विस्तार एवं सुधार तथा रेल के आधारभूत ढाँचे को मजबूती प्रदान करने में हमें अपेक्षित सफलता मिली है। ये सभी उपलब्धियां आप सभी के समर्पण एवं कार्य दक्षता का परिणाम है, जिसके लिए मैं पूर्वोत्तर रेलवे के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देता हूँ। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सभी वर्ष 2020-21 में भी पूर्वोत्तर रेलवे को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता के तहत सभी परियोजनाओं को समय से पूरा करेंगे तथा संरक्षित, सुरक्षित, निरापद, आरामदेह, समय-पालन एवं स्व्च्चतापूर्ण रेल संचलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।  

वाराणसी मंडल के पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में सर्व श्री विधान चन्द्र पाण्डेय, ट्रैक मेंटेनर/कप्तानगंज, जितेन्द्र चौधरी, जूनियर इंजीनियर/पी.वे./कप्तानगंज, महेश कुमार/ट्रैक मेंटेनर/कप्तानगंज, कन्हैया सिंह यादव/मुख्य नियंत्रक/वाराणसी, आनन्द कुमार सिंह/यातायात निरीक्षक/वाराणसी, हीरालाल/प्रधानाचार्य/क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान/गाजीपुर, विजय बहादुर यादव/संरक्षा सलाहकार/इंजीनियरिंग/वाराणसी, चन्द्रकेतु नारायण/तकनीशियन/समाडि/मंडुवाडीह को.डिपो, पंकज कुमार सिंह/सीनियर सेक्शन इंजीनियर/समाडि/छपरा को.डिपो, बृजमोहनयादव/ सीनियर सेक्शन इंजीनियर/टेली/वाराणसी, संतोष कुमार रावत/सफाईवाला/बलिया, अभिमन्यु यादव/उप मुख्य टिकट परीक्षक/मऊ, नीरज श्रीवास्तव/लोको पायलट/मेल/वाराणसी, मुकेश सिंह/गाड़ी प्रकाश हेल्पर/वाराणसी, राहुल भट्ट/मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक/वाराणसी, उपेन्द्र सिंह/सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य/बलिया, अवनीश कुमार राय/कांस्टेबल/रेलवे सुरक्षा बल/मंडुवाडीह, सतीश तिवारी/सहा.उपनिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल/इलाहबाद सिटी, कमलेश सिंह/मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/मंडुवाडीह एवं संदीप कुमार मिश्रा/हमाल/वाणिज्य/मंडुवाडीह शामिल हैं।

अशोक कुमार

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 

 



               



Comments