पाँच दिवसीय ‘इण्टरनेशनल यूफोरिया’ सी.एम.एस. में 5 फरवरी से

 लखनऊ, 1 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा पाँच दिवसीय साहित्यिक एवं साँस्कृतिक समारोह ‘इण्टरनेशनल यूफोरिया-2021’ का आयोजन 5 से 9 फरवरी तक आनलाइन किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक समारोह में रूस, बांग्लादेश, नेपाल, शारजाह, कुवैत एवं भारत के विभिन्न राज्यों से मेधावी छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। समारोह का आनलाइन उद्घाटन 5 फरवरी को होगा। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय समारोह का उद्देश्य संतुलित एवं गुणात्मक शिक्षा द्वारा भावी पीढ़ी के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। 21वीं सदी बदलाव की सदी है और वर्तमान दौर में विश्व भर के बच्चे नई-नई चीजें जानना व सीखना चाहते हैं, ऐसे में छात्रों के बीच वैश्विक समझदार, विश्व बन्धुत्व एवं मानवीय गुणों का पोषण करना आवश्यक है। 

श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यिक एवं साँस्कृतिक समारोह दो वर्गो में आयोजित किया जायेगा, जिसमें पहला वर्ग है - ‘वर्डक्राफ्ट’। इस वर्ग के अन्तर्गत प्राइमरी व जूनियर छात्रों के लिए साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी जबकि दूसरे वर्ग ‘अभ्युत्थानम’ के अन्तर्गत सीनियर छात्रों के लिए शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। वर्डक्राफ्ट श्रेणी के अन्तर्गत वर्डस्मिथ, मीलेन्ज, वर्डप्ले एवं टर्नकोट इन थियेटर आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी जबकि ‘अभ्युत्थानम’ श्रेणी के अन्तर्गत मधुबनी म्यूसिंग्स (मधुबनी पेन्टिंग), अलंकरण (बुक कवर डिजाइनिंग), गीतांजलि (पोएट्री राइटिंग), शाष्त्रार्थ (वाद-विवाद), शुभाशिता (भाषण), तेनाली प्रश्नावली (क्विज), समुद्र मंथन (बिजनेस प्रजेन्टेशन), गंधद्रव्यानी (फोटोग्राफी), रंगमंच (मोनो एक्टिंग), नटराज: नृत्य संगम (नृत्य), संगीत साधना (एकल गायन), क्रिया योग (योग प्रतियोगिता), शुभ लेखनम (निबन्ध लेखन) एवं कला स्रोत (पेन्टिंग) आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में देश-विदेश के छात्र एक-दूसरे की संस्कृति व सभ्यता से अवगत होंगे, साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का ज्ञान भी प्राप्त करेंगे।

(हरि ओम शर्मा)

मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ। 







Comments