माघ मेला/2021 के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मेला विशेष गाड़ियों का किया जायेगा संचलन



वाराणसी 10 फरवरी, 2021; सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि प्रयागराज स्थित गंगा, जमुना एवं सरस्वती के पावन संगम तट पर लगने वाले माघ मेला /2021 के प्रमुख स्नान के अवसर पर तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओ की सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा निम्नलिखित मेला विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

 

1.   मेला स्पेशल गाड़ी संख्या-05153 दिनांक 10,15,26 फरवरी, 2021 एवं 10 मार्च,2021 को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से 22:30 बजे, कछवां रोड से 23:07 बजे, माधोसिंह से 23:25 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23:42 बजे, दूसरे दिन हंडिया खास से 00:52 बजे,झूँसी से 01:45 बजे छुटकर प्रातः 02:30 पर प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी।


2.   मेला स्पेशल गाड़ी संख्या-05152 दिनांक 11,16,27 फरवरी, 2021 एवं 11 मार्च, 2021 को प्रयागराज रामबाग स्टेशन से 11:00 बजे प्रस्थान कर झूँसी से 11:25 बजे, हंडिया खास से 12:50 बजे, ज्ञानपुर रोड से 12:27 बजे, माधोसिंह से 12:42 बजे, कछवां रोड से 13:02 बजे छूटकर 14:20 बजे  मंडुवाडीह स्टेशन पहुंचेगी।


3.   मेला स्पेशल गाड़ी संख्या-05151 दिनांक 11,16,27 फरवरी, 2021 एवं 11मार्च, 2021 को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन  से 06:00 बजे, कछवां रोड से 06:40 बजे,माधोसिंह से 07:13 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07:40 बजे, हंडिया खास से 08:32 बजे, सैदाबाद से 08:48 बजे, झूँसी से 09:35 बजे छुटकर 10:30 पर प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी।


4.   मेला स्पेशल गाड़ी संख्या-05154 दिनांक 11,16,27 फरवरी, 2021 एवं 11 मार्च, 2021 को प्रयागराज रामबाग स्टेशन से 07:20 बजे प्रस्थान कर झूँसी से 07:55 बजे, सैदाबाद से 08:10 बजे, हंडिया खास से 08:22 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09:20 बजे, माधोसिंह से 09:45 बजे, कछवां रोड से 10:00 बजे छूटकर 10:50 बजे  मंडुवाडीह स्टेशन पहुंचेगी।

 

5.   मेला स्पेशल गाड़ी संख्या-05155 दिनांक 10 फरवरी, 2021 को भटनी जं से 20:00 बजे प्रस्थान कर सलेमपुर से 20:14 बजे, बेल्थरारोड से 20:40 बजे, किरिहरापुर से 21:02 बजे,मऊ से 21:35 बजे,दुल्लहपुर से 21:57 बजे, जखनियाँ से 22:10 बजे, सादात से 22:28 बजे, औड़ीहार से 22:54 बजे, सारनाथ से 23:22 बजे दुसरे दिन वाराणसी सिटी से 00:10 बजे, वाराणसी जं से 00:40 बजे, मंडुवाडीह से 01:00 बजे, माधोसिंह से 01:50 बजे, ज्ञानपुर रोड से 02:07 बजे, हंडिया खास से 02:52 बजे, झूँसी से 03:35 बजे छुटकर प्रातः 04:05 पर प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी।


6.   मेला स्पेशल गाड़ी संख्या-05156  दिनांक 11 फरवरी, 2021 को प्रयागराज रामबाग स्टेशन से 09:00 बजे प्रस्थान कर झूँसी से 09:25 बजे,हंडिया खास से 09:50 बजे, ज्ञानपुर रोड से 10:17 बजे, माधोसिंह से 10:45 बजे, मंडुवाडीह से 11:40 बजे, वाराणसी जं से 12:10 बजे, वाराणसी सिटी से 12:30 बजे, सारनाथ से 12:42 बजे, औड़ीहार  से 13:05 बजे, सादात से 13:30 बजे, जखनियाँ से 13:47 बजे, दुल्लहपुर से 13:57 बजे, मऊ से 14:30 बजे, किरिहरापुर से 15:07 बजे, बेल्थरारोड से 15:26 बजे, सलेमपुर से 15:49 बजे प्रस्थान कर 16:00 बजे  भटनी जं स्टेशन पहुंचेगी ।


7.   मेला स्पेशल गाड़ी संख्या-05157 दिनांक 10 फरवरी, 2021 को गोरखपुर से 15:30 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 16:10 बजे, देवरिया सदर से 16:35 बजे, भटनी से 17:00 बजे, सलेमपुर से 17:14 बजे, बेल्थरारोड से 17:42 बजे, किरिहरापुर से 18:00 बजे,मऊ से 18:25 बजे, दुल्लहपुर से 18:44 बजे, जखनियाँ से 18:54 बजे, सादात से 19:07 बजे, औड़ीहार से 19:40 बजे, सारनाथ से 20:02 बजे, वाराणसी सिटी से 20:15 बजे, वाराणसी जं से 20:35 बजे, मंडुवाडीह से 20:50 बजे, माधोसिंह से 21:38 बजे, ज्ञानपुर रोड से 22:27 बजे,हंडिया खास से 23:00 बजे,झूँसी से 24:00 बजे छुटकर दूसरे दिन प्रातः 03:30 पर प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी ।


8.   मेला स्पेशल गाड़ी संख्या-05158  दिनांक 11 फरवरी, 2021 को प्रयागराज रामबाग स्टेशन से 05:20 बजे प्रस्थान कर झूँसी से 05:45 बजे, हंडिया खास से 06:32 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07:12 बजे, माधोसिंह से 07:30 बजे, मंडुवाडीह से 08:15 बजे, वाराणसी जं से 08:40 बजे, वाराणसी सिटी से 08:55 बजे, सारनाथ से 09:07 बजे, औड़ीहार  से 09:30 बजे, सादात से 10:05 बजे, जखनियाँ से 10:18 बजे, दुल्लहपुर से 18:44 बजे, मऊ से 10:55 बजे, किरिहरापुर से 11:32 बजे, बेल्थरारोड से 12:04 बजे,  सलेमपुर से 12:32 बजे, भटनी से 12:55 बजे, देवरिया सदर से 13:25 बजे तथा चौरीचौरा से 13:47 बजे प्रस्थान कर 14:30 पर गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।


इन गाड़ियों की संरचना में 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस एल आर डी समेत कुल 10 कोच लगेंगे।


नोट-उक्त विशेष गाड़ियों का संचलन यात्रियों की उपलब्धता पर निर्भर है। मेला यात्रियों की अनुपलब्धता पर विशेष मेला गाड़ी को किसी भी समय निरस्त किया जा सकता है। मेला अधिकारी के आदेश पर किसी भी समय विशेष मेला गाड़ी को यात्रियों की उपलब्धता पर चलाया जा सकता है ।  

          अशोक कुमार                                 

 जनसंपर्क अधिकारीवाराणसी। 




Comments