12 लाख किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, ये है आवेदन करने का आसान तरीका


वाराणसी. सरकार ने किसनों को लाभ देने के लिये यूं तो कई योजनाएं चला रखी हैं, लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) एक ऐसी योजना है जो किसान के बेहद काम की है। इसमें किसान को खेती से जुड़े कामों जैसे- खाद, बीज, कीटनाशक आदि जरूरतों के लिये बैंक से दो से चार प्रतिशत तक सस्ता कर्ज बेहद आसानी से मिल जाता है आैर हालांकि कुछ आसान सी शर्तों का पालन करना होता है। अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभार्थी हैं तो आपके लिये किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना बेहद आसान है। यूपी में दो करोड 43 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा मिलता है। इनमें से एक करोड़ 53 लाख का कार्ड तो बना है। पर इनमें से 90 लाख ऐसे किसान हैं जिनके पास अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है। ऐसे में योगी सरकार 12 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने जा रही है। यानि अगर अभी तक नहीं बनवाया तो अब बेहद आसानी से बनवाया जा सकता है।

ये डाॅक्यूमेंट हैं जरूरी

-आधार कार्ड

-पैन कार्ड

-पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

-किसी अन्य बैंक का कर्जदार न होने का शपथ पत्र

कौन कर सकता है आवेदन

-खेती-किसानी, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा हो

-दूसरे की जमीन पर खेती करने वाला भी कर सकता है आवेदन

-उम्र 18 से 75 साल के बीच होनी चाहिए

-किसान की उम्र 60 साल से अधिक तो 60 साल से कम उम्र का एक सह आवेदक

ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले PM Kisan Samman Nidhi की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं

-Farmers Corner में किसान Download Kcc Form पर क्लिक करें

-क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक ये है https://pmkisan.gov.in/Documents/Kcc.pdf

-फाॅर्म को जमीन के कागजात, फसल की जानकारी के साथ भरें

-यह भी बताना होगा कि किसी दूसरे बैंक या ब्रांच से किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है

-फाॅर्म भरकर सबमिट करें

-इसके बाद आगे की प्रक्रिया कर आपको क्रेडिट कार्ड दे दिया जाएगा

होगा वेरिफिकेशन

किसान क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन करने के बाद बैंक कर्मचारी वेरिफिकेशन करेगा। इसमें देखा जाएगा कि आवेदक केसीसी के लिये योग्य है या नहीं। योग्य पाए जाने के बाद आपका किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। पशु पालन ओर मत्सय पालन के लिये भी इसके तहत दो लाख रुपये तक का कर्ज मिल सकेगा।





Post a Comment

0 Comments