लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आबकारी विभाग के सात अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किये हैं। इन अधिकारियों में बदायूं के सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्र को लखनऊ का सहायक आबकारी आयुक्त/सहायक जिला आबकारी आयुक्त बनाया गया है। प्रयागराज के आबकारी आयुक्त मुख्यालय में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त अवधेश कुमार अब फिरोजाबाद के सहायक आबकारी आयुक्त/ जिला आबकारी अधिकारी होंगे। संभल की असमौली डिस्टलरी में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त अतुल चन्द्र द्विवेदी को अयोध्या के सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
इनका भी हुआ तबादला
इसके अलावा गाजियाबाद के जिला आबकारी आयुक्त/सहायक आबकारी आयुक्त मुबारक अली को बुलंदशहर की साबितगढ़ डिस्टलरी में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है। महाराजगंज के सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह को गाजियाबाद का सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी आयुक्त बनाया गया है। प्रयागराज के आबकारी आयुक्त मुख्यालय से समबद्ध राम स्वारथ अब आजमगढ़ के सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-2 होंगे। इसके अलावा प्रयागराज के आबकारी आयुक्त मुख्यालय से सम्बद्ध सुदर्शन सिंह को अलीगढ़ का सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-3 बनाया गया है।
0 Comments