बलिया। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आज जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव और देश मे चल रहे किसान आंदोलन पर चर्चा किया गया साथ ही आगामी समय मे होने वाले पंचायत चुनाव व मतदाता सूची परीक्षण पर भी चर्चा किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने कहा कि की उत्तर प्रदेश में एक मात्र समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो आंदोलित किसानों के साथ मुस्तैदी से खड़ी है तथा हमारे नेता पूरी ईमानदारी के साथ किसानों का समर्थन कर रहे है नया कृषि कानून किसानों के साथ क्रूर मजाक एवं पुंजिपतियो के लिए भाजपा सरकार के तरफ से तोहफा है।भारत के सबसे बड़े क्षेत्र कृषि क्षेत्र पर पुंजिपतियो की निगाह बहुत दिन से लगी थी लेकिन वह कामयाब नही हो पा रहे थे जब केंद्र में उनके गुलामो की सरकार बनी तो वह गुलाम उनके हितों को पूरा करने के लिए यह नया कानून लाये है जिसे समाजवादी पार्टी कभी स्वीकार्य नही करेगी।
श्री पाण्डेय ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार लड़ा जाएगा।पंचायत चुनाव में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओ को प्राथमिकता दिया जाएगा।
जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी"ने बताया कि विधानसभा स्तर पर कमेटियां मतदाता सुचियो के पुनरीक्षित कराने में हर सेक्टर प्रभारियों के माध्यम से बूथ प्रभारियों को लगा दे। क्योकि असली लड़ाई मतदाता सूची के माध्यम से ही लड़ना है। जिला प्रवक्ता ने पार्टी के तरफ से समस्त जनपद वासियो को नए वर्ष में सुख,समृद्धि की कामना किया।
फूलन सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी ने पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के समर्थन करने की घोषणा किया जिसका सभी ने स्वागत किया।
बैठक में मुख्यरूप से सर्वश्री गोरख पासवान, यशपाल सिंह, डा. विश्राम यादव, संजय उपाध्याय,चंद्रशेखर सिंह,साथी रामजी गुप्ता,शशिकान्त चतुर्वेदी,मकतूल अख्तर, अजीत मिश्र, संजय यादव, जयप्रकाश यादव मुन्ना, अकमल नईम खा, मदन राय, प्रदीप यादव, हीरालाल वर्मा, कुबेर नाथ तिवारी, आदर्श मिश्र झब्बू,आशुतोष ओझा, हरेंद्र सिंह, विजय शंकर यादव, इरफान अहमद, अजय यादव, राजेश गोड़, बन्धु गोड़, अरुण यादव, धनञ्जय सिंह विसेन, विजय बहादुर यादव, रोहित ओझा, श्रीमती ममता चंद्रा, राघवेंद्र खरवार, सुनील कुमार पिंटू,राकेश यादव, हरेंद्र गोड, मुन्ना गिरी, विजय मंगोल पारी, मुखदेव साहनी, दिलीप भाई, कृष्णा प्रधान, रेशु पट्ठान, जुबेर सोनू, धनजी यादव, मंटू दुबे, बिदेशी यादव, मंटू साहनी, शकील लोहिया, सामू ठाकुर, अरविन्द बाल्मीकि, प्रेम शंकर वर्मा,भीम प्रसाद, आदि रहे। अध्यक्षता रमेश चंद्र साहनी एवं संचालन जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी" ने किया।
0 Comments