बलिया: जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ बैरिया में निर्माणाधीन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व राजकीय महाविद्यालय बैरिया सोनबरसा का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी अभियंता अजहर हुसैन व लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आशीष शुक्ला से निर्माण की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। बताया गया 25 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 बेड के अस्पताल के लिए अभी तक केवल चार करोड़ रुपए शासन से प्राप्त हुआ है। सात करोड़ सैतिस लाख की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय के लिए महज डेढ़ करोड़ रुपए मिले हैं, जबकि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए दो करोड़ पच्चीस लाख के सापेक्ष में दो करोड़ पन्द्रह लाख रुपए प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शेष धन के रिमांड के लिए मेरी ओर से पत्र भिजवाया जाए। किसी भी हालत में समय के अंतर्गत कार्य पूरा कर लेना है।
0 Comments