श्मशान घाट हादसा: एक्शन में योगी सरकार, अधिकारियों पर गिरी गाज, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादनगर इलाके में एक श्मशान में रविवार को छत गिर जाने से 25 लोगों की मौत हो गई और जबकि कई लोग घायल हो गए। वहीं इस मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने इस मामले में ईओ, जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ठेकेदार फरार है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को ईओ निहारिका, सुपरवाइजर आशीष और जेई चंद्रपाल को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले अधिशासी अधिकारी, ठेकेदार अजय त्यागी, जेई सीपी सिंह सुपरवाइ आशीष समेत अन्य अज्ञात व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज की गई थी। जबकि मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम के निर्देश पर गैर इरादतन हत्या, भ्रष्टाचार लापरवाही सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

एसपी ग्रामीण इराज राजा ने बताया कि मुरादनगर थाने पर एफआईआर दर्ज़ की गई है, मामले में ईओ, जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर को गिरफ़्तार किया गया है और जेल भेजा जा रहा है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश देते हुए मण्डलायुक्त, मेरठ और एडीजी मेरठ जोन को घटना की तत्काल रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए।




Comments