लखनऊः 02 जनवरी 2021। उ०प्र० शासन द्वारा राज्य /प्रमुख/ अन्य जिला मार्ग योजना के अंतर्गत विभिन्न जिलों के 24 स्वीकृत चालू कार्यो हेतु रू० 01अरब 12 करोड़ 88 लाख 64 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। यह 24 मार्ग जनपद कुशीनगर, प्रतापगढ़, बहराइच, अमेठी, गोरखपुर, महाराजगंज, अमरोहा, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बदायूं ,सहारनपुर संतकबीरनगर व मऊ में कराए जा रहे हैं।
जारी शासनादेश में प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि चालू कार्यो हेतु आवंटित धनराशि का उपयोग वित्त विभाग द्वारा निर्गत आदेशों/ज्ञापों में उल्लेखित शर्तों के अनुसार बजट मैनुअल एवं वित्तीय हस्त पुस्तिका के नियमों, स्थाई आदेशों आदि का अनुपालन करते हुए किया जाए। किसी भी दशा में इस कार्य हेतु आवंटित धनराशि का उपयोग अन्य किसी मद में न किया जाए।
गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद द्वारा पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है कि कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूरा किया जाए तथा मानको और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
बी0एल0 यादव
सूचना अधिकारी
0 Comments