मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने सीतापुर-बुढ़वल जं0 रेलखण्ड पर किया निरीक्षण

 






लखनऊ 20 जनवरी 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने आज अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन  शिशिर सोमवंशी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय श्रीवास्तव तथा  मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ सीतापुर-बुढ़वल रेलखण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें तप्पा खजुरिया, परसेन्डी, रमईपुर, बिसवाॅ, सरैंया, महमूदाबाद (अवध), पैंतीपुर, तहसील फतेहपुर, सुढ़िया मऊ स्टेशनों का निरीक्षण किया।        

अपने निरीक्षण के प्रारम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने सीतापुर जं स्टेशन स्थित थॉमसन गंज गुड्स साइडिंग, स्टेशन यार्ड, पैनल रुम, क्रू लाबी, रनिंग रुम, सरकुलेटिंग एरिया, टिकट आरक्षण कार्यालय, खानपान स्टाल, यात्री प्रतीक्षालय, आरपीएफ पोस्ट को देखा। इसके पश्चात सीतापुर-तप्पा खजुरिया के मध्य कर्व संख्या 8, नॉन इंटरलॉक समपार संख्या 87, इंटरलॉक समपार संख्या 89 व तप्पा खजुरिया स्टेशन पर स्टेशन भवन,स्टेशन अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया।  इसके पश्चात तप्पा खजुरिया-परसेंडी के मध्य मेजर ब्रिज 120 तथा परसेंडी स्टेशन को देखा।इसके पश्चात परसेंडी - रमईपुर के मध्य लो हाई शेल्टर संख्या 67,रमईपुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया को देखा।

इसके पश्चात बिसवां स्टेशन स्थित स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, स्टेशन प्लेटफार्म, विद्युत टीएसएस (Traction Sub Station) रेलवे कालोनी, सरकुलेटिंग एरिया को देखा। महमूदाबाद अवध व सरैंया स्टेशनो पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, पैंतीपुर तथा सुढ़ियामऊ स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया व यात्री सुविधाओं एवं विकास कार्यो आदि का गहन निरीक्षण किया।

अन्त में मण्डल रेल प्रबन्धक ने बुढ़वल जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, टिकट आरक्षण कार्यालय, खानपान स्टाल, यात्री प्रतीक्षालय, आरपीएफ पोस्ट, आरक्षण कार्यालय व प्लेटफार्मो की सफाई व्यवस्था आदि का विस्तृत निरीक्षण किया। संरक्षा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण के दौरान रेलपथ के रखरखाव तथा रेल संचालन में संरक्षा पर व्यक्तिगत रूचि लेने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिये।

इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डा0 हरीश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (ओएण्डएफ) फणीद्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी. पाठक, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय श्रीमती मानसी मित्तल, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0 श्री धनन्जय मिश्रा,वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धर्मेन्द्र यादव, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त एस के वर्मन एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।  

जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ



Post a Comment

0 Comments