वैज्ञानिकों का दावा - ‘LED बल्ब से पूरी तरह खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस’, जानिए कैसे?

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस ने आतंक मचा रखा है। WHO के मुताबिक 7 करोड़ से अधिक लोग कोराना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 11 लाख के करीब लोगों की ये वायरस जान ले चुके हैं। हालांकि कई देश वैक्सीन बना चुकी है और टिकाकरण भी अंतिम चरण में है। लेकिन इस सब के बीच के वैज्ञानिकों ने दावा किया है बिना वैक्सीन के भी कोरोना वायरस का खात्मा किया जा सकता है। एक स्टड़ी के मुताबिक एलईडी लाइटों के जरिए इस वायरस को खत्म किया जा सकता है।

बल्ब से मरेगा कोरोना वायरस

जर्नल ऑफ फ़ोटो कैमिस्ट्री एंड फ़ोटो बायोलॉजी में प्रकाशित शोध के मुताबिक पराबैंगनी (यूवी) प्रकाश उत्सर्जक डायोड (यूवी-एलईडी) कोरोना वायरस को पूर्ण रूप से खत्म कर सकते हैं। रिसर्च के अनुसार इस तकनीक को एयर कंडीशनिंग और वॉटर सिस्टम में स्थापित किया जा सकता है, जो बेहद सस्ता है। डेली मेल के मुताबिक वैज्ञानिकों ने कई वायरस पर अलग-अलग तरंगों वाले यूवी-एलईडी विकिरण की कीटाणुशोधन दक्षता का आकलन किया, जिसमें SARS-CoV-2 भी शामिल था।

कम है खर्चा

इजराइल विश्वविद्यालय में कार्यरत और इस शोध में शामिल हादस ममने बताते हैं शोध में पता चला कि पराबैंगनी प्रकाश को फैलाने वाले एलईडी बल्बों का उपयोग करके कोरोना को मारना बेहद आसान है। इस रिसर्च में हमने बेहद सस्ते एलईडी बल्बों का उपयोग करके वायरस को खत्म कर दिया। ये बल्ब बेहद कम ऊर्जा का उपभोग करते हैं क्योंकि इनमें पारा नहीं होता है। ममने के मुताबिक बल्बों को एयर कंडीशनिंग, वैक्यूम, और पानी घर तक लाने वाले यंत्रों में स्थापित किया जा सकता है। और इसकी मदद से बड़ी सतहों और खाली जगहों पर मौजूद वायरस को नष्ट किया जा सकता है।

खतरनाक हो सकता है इस्तेमाल

उन्होंने आगे कहा कि आज पूरी दुनिया वायरस को खत्म करने के लिए प्रभावी समाधान तलाश रही है। सभी जगहों को वायरस मुक्त बनाने के लिए महंगे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में बल्ब से कोरोना का खात्मा बेहद आसान है लेकिन इसके लिए एक सिस्टम को डिज़ाइन किया जाना चाहिए ताकि एक व्यक्ति सीधे प्रकाश के संपर्क में न आए। क्योंकि घरों के अंदर कीटाणुरहित सतहों के लिए यूवी-एलईडी का उपयोग करना बहुत खतरनाक भी हो सकता है।




Comments