बलिया : डीएम व सीडीओ ने मिनी स्टेडियम का किया निरीक्षण

 





स्टेडियम का कार्य समय के अन्दर पूरा करने के दिये निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व सीडीओ विपिन कुमार जैन ने शनिवार को विकास खण्ड दुबहड के मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। साथ ही स्टेडियम के चारों तरफ हो रहे बाउंड्रिंग को देखा और कहा कि कार्य में प्रगति लायी जाय। स्टेडियम की विस्तृत जानकारी ली। 

उन्होंने कहा कि समय से कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने विकास खण्ड बेलहरी के रोहूआ ग्राम में नींबू घास का निरीक्षण किया। साथ ही वहा पर बने प्लांट को भी देखा। वहा पर कार्य कर रहे मजदूर से एक-एक करके मजदूरी के बारे में जानकारी ली। कहा कि मजदूरों की मजदूरी समय से दिया जाय। मजदूरों को किसी तरह की परेशानी नही होनी चाहिए। जिला उद्यान अधिकारी और डीएफओ को निर्देश दिए कि इस कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments