बलिया: अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय ने बताया कि भारत सरकार के नेशनल पोर्टल पर जनपद में कुल 4121 में से 2578 संस्थाओं ने केवाईसी करा ली है, लेकिन अभी 1543 संस्थाओं द्वारा केवाईसी कराया जाना है। इनके लिए आज 5 दिसंबर को विकास भवन सभागार में मेगा कैम्प लगाया गया है। जिलाधिकारी ने जिले के समस्त शिक्षण संस्थाओं, जैसे प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट प्राथमिक व जूनियर अम्बेडकर विद्यालय संस्कृत विद्यालय, मदरसे, डिग्री कालेज, आईटीआई, पालिटेक्निक, बीटीसी व अन्य शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिया है कि शनिवार को हर हाल में उपस्थित होकर यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त कर केवाईसी करा लें।
आज हर हाल में करा लें केवाईसी
addComments
Post a Comment