वाराणसी 31 दिसम्बर, 2020: रेल प्रशासन द्वारा 01015/01016 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव अस्थाई रूप से नेपानगर स्टेशन पर प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
01 जनवरी, 2021 से 31 जनवरी,2021 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष एक्सप्रेस गाड़ी नेपानगर 09.19 बजे पहुंचकर 09.20 बजे छूटेगी। इसी प्रकार गोरखपुर से 03 जनवरी, 2021 से 31 जनवरी, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 01016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस गाड़ी नेपानगर 15.14 बजे पहुंचकर 15.15 बजे छूटेगी।
एक अन्य निर्णय के अनुसार 05120/05119 मंडुवाडीह-रामेश्वरम-मंडुवाडीह साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस का मेलमरूवतूर स्टेशन पर प्रदान किये गये अस्थाई ठहराव को बढ़ाया गया है । 03, 10, 17 एवं 24 जनवरी, 2021 को मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 05120 मंडुवाडीह- रामेश्वरम साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस मेलमरूवतूर 09.33 बजे पहुंचकर 09.35 बजे छूटेगी । इसी प्रकार 06, 13, 20 एवं 27 जनवरी, 2021 को रामेश्वरम से प्रस्थान करने वाली 05119 रामेश्वरम -मंडुवाडीह साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस मेलमरूवतूर 11.18 बजे पहुंचकर 11.20 बजे छूटेगी।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments