लखनऊ 16 दिसम्बर 2020। महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने आज मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ डा० मोनिका अग्निहोत्री, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) संजय यादव तथा मंडल के शाखाधिकारियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन पर प्रदान की जा रहीं यात्री सुख-सुविधाओं का जायजा लिया।
अपने निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने प्रातः 9.30 बजे लखनऊ जं0 स्टेशन पर स्थित एकीकृत क्रू लाबी में ’काउंसलिंग’ पंजिका, ’फाग’(कोहरा) पंजिका, ’साइन आन एवं साइन आफ’ पंजिका, ’स्पेड’ पंजिका, ’रैण्डम ब्रेथ एनालाइज़र’ पंजिका एवं कर्मचारी परिवाद पंजिका का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ट्रेन संचलन से जुड़े लोको पायलट एवं गार्ड को कोहरे के मौसम में सुरक्षित एवं सरंक्षित गाड़ी संचालन, डयूटी पर आने से पूर्ण विश्राम का उपभोग करने, डयूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
तदुपरांत उन्होने लखनऊ जं0 स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत सरकुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, पूछताछ कार्यालय, चार्टिग डिस्पले बोर्ड, स्टेशन की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि को देखा तथा स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थिति अधिकारियों को यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए निर्देश दिया। महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमें समग्र यात्री संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिषा में निरन्तर सजगतापूर्वक कार्य करते रहना है। उन्होंने यात्री सुविधाओं के विस्तार एवं आधुनिक यात्री सुविधाओं की उपलब्धता को यात्री संतुष्टि का एक महत्वपूर्ण पक्ष बताया। उन्होने यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता एवं रेल राजस्व बढ़ाने हेतु तथा स्टेशन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों की विधिवत निगरानी हेतु सम्बन्धित अधिकारियो एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया।
इसके पश्चात महाप्रबंधक महोदय के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आगमन पर उन्हें रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने लखनऊ मंडल के रेलवे यूनियन "नरमू", एस०सी०एस०टी० एसोसिएशन तथा ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भेंट की एवं उनसे कर्मचारी हित विषयक चर्चा की। जिसके पश्चात मंडल सभागार में, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने मंडल रेल प्रबंधक डा० मोनिका अग्निहोत्री, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) संजय यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) श्री राघवेंद्र कुमार तथा मंडल के शाखाधिकारियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल पर हो रहे विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की गहन समीक्षा बैठक की। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन ) श्री राघवेंद्र कुमार ने महाप्रबधक महोदय का स्वागत किया तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी ने पावर पॉइंट पर्सेन्टेशन के माध्यम से लखनऊ मण्डल द्वारा इस वर्ष में हासिल की गयी महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं यात्री सुविधा के अन्र्तगत व नवीन निर्माण कार्यो तथा आय व व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा करते हुये महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने कहा कि शेष कार्यों को शीघ्रतापूर्वक पूरा किया जाय । उन्होंने कहा कि कार्य निष्पादन के दौरान कार्य की उपयोगिता के साथ ही निधि की उपलब्धता एवं उसका विवेकपूर्ण ढंग से व्यय सुनिष्चित किया जाय। महाप्रबन्धक ने कहा कि सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में निष्चित रूप से पूरे किये जांय, जिससे उनका अपेक्षित लाभ मिल सके । उन्होंने शाखाधिकारियों को कार्यों की नियमित मानिटरिंग हेतु वर्तमान व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने का निर्देष दिया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि वे समय-समय पर सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा करें तथा बदलते परिवेष में उपयोगिता के अनुसार उनमें आवष्यक संषोधन भी करें, जिससे कार्यों की उपादेयता बनी रहे।
चर्चा के दौरान महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने कार्यों के सम्पादन में अवरोध की स्थिति से बचने तथा परियोजना को बेहतर ढंग से पूरा किये जाने हेतु बहुमूल्य सुझाव एवं निर्देश दिये।
महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने संरक्षित रेल यात्रा को पूर्वोत्तर रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुये संरक्षा कर्मियों की कांउन्सिलिंग एवं प्रभावी प्रशिक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया। इस अवसर पर झिलाही स्टेशन के काॅटा वाला श्री अमित वर्मा को दिनांक 03 दिसंबर 2020 को गोण्डा जं0-मनकापुर जं0 खण्ड पर स्पेशल गाड़ी सं0 02558 (दिल्ली-मुजफ्फरपुर) सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सञ्चालन के दौरान हॉट एक्सल की घटना होने पर कार्य के प्रति सजगता, सतर्कता व सूझबूझ दिखाते हुए एक संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए प्रशस्ति पत्र व रुपये पांच हज़ार का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होंने अनुरक्षण कार्य में उपयोगी, कोचिंग डिपो/ऐशबाग द्वारा प्रकाशित हस्त पुस्तिका "एल०एच०बी० कोचों की परीक्षण के लिए हस्तपुस्तिका" का विमोचन किया। इस पुस्तिका में कर्मचारियों के ज्ञानवर्धन हेतु कोच अनुरक्षण एवं इन रूट से सम्बंधित उपयोगी जानकारी दी गयी है। बैठक के अंत में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) संजय यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
तदुपरांत महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया एवं मण्डल के शाखाधिकारियों , निर्माण संगठन एवं आर.एल.डी.ए. के अधिकारीयों के साथ गोमतीनगर स्टेशन पर सम्पन्न किये जा रहे निर्माण/विकास कार्याे की प्रगति व अद्यतन स्थिति तथा यात्री सुविधाओं के विकास का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होने याॅत्रिक कोचिंग काम्पलेक्स, पिटलाइन, सिक लाइन, निर्माणाधीन स्टेशन प्लेटफार्म, आर.एल.डी.ए. कैंप ऑफिस तथा सेकंड एंट्री को देखा तथा साथ ही यात्रियों को भविष्य में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं तथा निर्माणधीन कार्यो एवं गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया। महाप्रबन्धक महोदय ने उक्त निर्माणधीन कार्यो को समय से पूर्ण करने पर बल दिया एवं उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पूर्ण कार्य के संपादन हेतु अपने सुझाव एवं निर्देश दिया।
महाप्रबन्धक महोदय ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ रेल संचालन एवं प्रशासनिक कार्यो का दायित्व गम्भीरता से पूरा करने पर ज़ोर दिया।
इसके पश्चात महाप्रबंधक महोदय ने गोमतीनगर-ऐशबाग रेल खंड का टावर वैगन द्वारा विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक महोदय द्वारा ऐशबाग जं0 पर सेकेण्ड एण्ट्री, स्टेशन प्लेटफार्म , स्टेशन अधीक्षक कक्ष, बैटरी रूम, रिले रूम, वेटिंग हॉल, फुट ओवर ब्रिज तथा सर्कुलटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्टेशन पर हो रहे विद्युत, सिगनल, परिचालन, इंजीनियरिंग तथा वाणिज्यिक कार्यो का विस्तृत निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया।
0 Comments