वाराणसी, 23 दिसम्बर 2020। मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार द्वारा मंडलीय अधिकारीयों के साथ वाराणसी मंडल पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने, मालगाड़ियों की गति बढ़ाने एवं संरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के निमित्त भटनी, सीवान, मैरवां, कुसुम्ही एवं देवरिया सदर स्टेशनों का निरिक्षण किया गया। इस अवसरपर उनके साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम श्री जे.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(समाडी) श्री एस.पी.श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री सत्येंद्र यादव,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयम्बक तिवारी समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार ने मालगाड़ियों के प्रबंधन एवं अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के देवरिया सदर, सीवान, मैरवां एवं छपरा ग्रामीण स्टेशनों पर गुड्स /माल प्रबंधन एवं माल ढुलाई/लोडिंग/अनलोडिंग को सरल बनाने हेतु उक्त स्टेशनों के साइडिंग, गुड्स साइडिंग, माल गोदाम एवं साइडिंग की अप्रोच रोड का गहन निरिक्षण किया।
addComments
Post a Comment