
वाराणसी, 23 दिसम्बर 2020। मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार द्वारा मंडलीय अधिकारीयों के साथ वाराणसी मंडल पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने, मालगाड़ियों की गति बढ़ाने एवं संरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के निमित्त भटनी, सीवान, मैरवां, कुसुम्ही एवं देवरिया सदर स्टेशनों का निरिक्षण किया गया। इस अवसरपर उनके साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम श्री जे.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(समाडी) श्री एस.पी.श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री सत्येंद्र यादव,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयम्बक तिवारी समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार ने मालगाड़ियों के प्रबंधन एवं अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के देवरिया सदर, सीवान, मैरवां एवं छपरा ग्रामीण स्टेशनों पर गुड्स /माल प्रबंधन एवं माल ढुलाई/लोडिंग/अनलोडिंग को सरल बनाने हेतु उक्त स्टेशनों के साइडिंग, गुड्स साइडिंग, माल गोदाम एवं साइडिंग की अप्रोच रोड का गहन निरिक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने भटनी जं रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों को पूरी गुड़वत्ताके साथ समय से पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मैरवां स्टेशन के मालगोदाम पर व्यापारिक सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट,वाराणसी के सदस्यों से व्यापार बढ़ाने की कार्य योजनाओं पर विस्तृत परिचर्चा की और संबंधित कार्यों को पूरी गुड़वत्ताके साथ समय से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने मैरवां मालगोदाम में साफ-सफाई, अप्रोच रोड के चौड़ीकरण, पर्याप्त विद्युत प्रकाश एवं श्रमिकों के लिए समुचित व्यवस्था कर व्यापार में वृद्धी करने का निर्देश दिया।
तदुपरान्त अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट,वाराणसी के सदस्यों के साथ सीवान गुड्स शेड एवं मालगोदाम का निरीक्षण किया और व्यापार बढ़ाने की कार्य योजनाओं पर विस्तृत परिचर्चा की और माल व्यापार एवं माल यातायात संबंधित कार्यों को पूरी गुड़वत्ताके साथ शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीवान में पचरुखी साइड से शेड में आने वाली अप्रोच रोड की चैड़ाई बढ़ाने एवं माल लोडिंग/अनलोडिंग रैम्प का विस्तार किये जाने , शेड में प्रकाश व्यवस्था बढ़ाने, श्रमिकों हेतु विश्रामालय एवं पानी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट,वाराणसी के सदस्यों के साथ कुसुम्ही रेलवे स्टेशन पहुँचे। जहाँ उन्होंने कुसुम्ही गुड्स साइडिंग एवं कोयला गोदाम का निरीक्षण किया और कोयला लोडिंग अनलोडिंग में आने वाली समस्याओं के निराकरण करने तथा व्यापारियों की सुविधाएं बढ़ाने एवं स्टेशन को कोल डस्ट के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए पानी के छिड़काव, कोयला भंडारण को ढककर रखने, कोल लोडिंग में प्रयुक्त रैकों की समुचित पैकिंग कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कोल साइडिंग की समुचित साफ-सफाई रखने और साइडिंग को चैक-चौबंद रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से कुसुम्ही में व्यापार बढ़ाने पर विस्तृत परिचर्चा की और उन्हें यथोचित सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण कार्यक्रम के अंत में मंडल रेल प्रबंधक देवरिया सदर पहुँचे जहाँ उन्होंने देवरिया सदर रेलवे स्टेशन एवं हेल्थ यूनिट का निरीक्षण किया और साफ-सफाई तथा बेहतर रख-रखाव हेतु संबंधित को निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट,वाराणसी के सदस्यों के साथ देवरिया सदर गुड्स शेड एवं मालगोदाम का निरीक्षण किया और व्यापार बढ़ाने की कार्य योजनाओं पर विस्तृत परिचर्चा की और माल यातायात/व्यापर बढ़ाने के लिए सुधार कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्रीय व्यापारियों से बैठक कर उनको रेलवे द्वारा प्रदत्त विभिन्न सुविधाओं एवं विशेष सुविधाओं के विषय में जानकारी देकर अधिकाधिक माल यातायात बढ़ाने का प्रयास किया। व्यापारियों से एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक श्री पंजियार ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियतें और सुविधाएँ देने का प्रयास कर रहा है, वाराणसी मंडल पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट भी स्थापित की गयी है। कोई भी व्यापारी जब चाहे बी.डी.यू. सदस्यों से बात करके अपने माल/उत्पाद की बुकिंग संबंध में जानकारी ले सकता है।
अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments