लखनऊ 23 दिसम्बर 2020: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सीतापुर जं0-लखीमपुर खण्ड पर आज प्रातः 11.00 बजे से पूर्वोत्तर परिमण्डल के रेल संरक्षा आयुक्त श्री मोहम्मद लतीफ खान ने मुख्यालय गोरखपुर से आये प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के.शुक्ला, मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री तथा प्रमुख परियोजना निदेशक/आरवीएनएल श्री दिनेश चंद्र पाण्डेय, महाप्रबन्धक/सिगनल श्री ए.के. सिंह/आरवीएनएल, मुख्य परियोजना अधिकारी श्री निश्चल श्रीवास्तव/आरवीएनएल तथा लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव की उपस्थिति में 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त रेल खण्ड का निरीक्षण किया।
रेल संरक्षा आयुक्त ने सीतापुर जं0-लखीमपुर के मध्य 45.389 किलोमीटर खण्ड पर अपने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से, खण्ड पर निर्धारित मानकों के अनुसार किए गए कार्यों को परखा।
उन्होंने सीतापुर-झरेखापुर रेल खण्ड के मध्य कर्व सं0 23 व एस.एस.पी. (Sub Sectioning & Paralleling Post ) तथा एलसी गेट सं0 86 सी, एलसी गेट स0 91सी का निरीक्षण किया गया तथा हरगाॅव स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष व यार्ड का निरीक्षण करते हुए लाइन टर्न आउट प्वाइंट, फुट ओवर ब्रिज व ब्रिज स0 56 का गहन निरीक्षण किया।
तत्पश्चात ओयल स्टेशन का निरीक्षण किया तथा एस.पी. (Sub Sectioning Post) तथा 132 के॰वी॰ की क्षमता से युक्त हाईटेंशन लाइन का निरीक्षण किया।
इसके पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त महोदय द्वारा लखीमपुर-सीतापुर जं0 स्टेशनों के मध्य विद्युत लोकोमोटिव से चालित निरीक्षण स्पेशल ट्रेन द्वारा सफलतापूर्वक 90 किमी प्रति घण्टे की गति से स्पीड ट्रायल भी किया। निरीक्षण स्पेशल ट्रेन लखीमपुर से सायः 05 :20 बजे छूटकर सीतापुर स्टेशन सायः 06:00 बजे पहॅुची।
0 Comments