बलिया: मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे अभियान का जायजा रविवार को राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने लिया। उन्होंने मतदान केंद्र कुँवर सिंह इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, टाउन इंटर कालेज, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जटहा बाबा, प्राथमिक पाठशाला खोरीपाकड़, प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद, तहसीली स्कूल मतदान केन्द्र लक्ष्मी राज देवी इंटर कालेज पर पहुंच कर हो रही कार्यवाही के बाबत जानकारी ली।
कुछ जगह बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) के अनुपस्थित मिलने पर एसडीएम को फोन कर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्र प्राथमिक पाठशाला जमुआ, राम सिंहासन किसान इंटर कालेज दुबहर, कमला देवी बाजोरिया डिग्री कालेज दुबहर व प्राथमिक पाठशाला दुबहर का भी निरीक्षण किया।
राज्य मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि हर पात्र मतदाताओं के नाम सूची में होना चाहिए, ताकि हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
addComments
Post a Comment