दावे/आपत्तियां 03 जनवरी तक प्राप्त की जाएगी
बलिया। अपर जिलाधिकारी/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रामआसरे ने बताया है कि जनपद की निर्वाचक नामावली- 2020 का अंतिम प्रकाशन 27 दिसंबर को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय तथा ग्राम पंचायत कार्यालय पर कर दिया गया है। निर्वाचक नामावली 28 से 03 जनवरी तक नि:शुल्क परीक्षण के लिए उपयुक्त स्थानों पर उपलब्ध रहेगी। 28 दिसंबर से 03 जनवरी तक दावे/आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए दावा प्रपत्र-2 पर, संशोधन के लिए प्रपत्र-3 पर किसी नाम आपत्ति के लिए प्रपत्र-4 पर दिया जाएगा। निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किसी नाम के आपत्ति के लिए प्रपत्र-4 को दो प्रतियों में भरा जाएगा। प्रपत्र-2, 3 एवं 4 भरकर ग्राम पंचायतों में भरकर नियुक्त बीएलओ, विकास खण्ड कार्यालय एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के कार्यालय पर निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कराए जाने हेतु नियुक्त कर्मचारी को दिया जा सकता है।
0 Comments