बलिया : अब 31 दिसम्बर तक होगा खाद्यान्न का वितरण


बलिया। जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को सूचित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया है कि खाद्यान्न का वितरण 18 से 28 दिसंबर तक निर्धारित की गई थी। सिस्टम इंटीग्रेटर संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार सर्वर में तकनीकी समस्या के कारण अभी तक वितरण कराना शेष है। माह दिसंबर में कराए जा रहे नियमित वितरण में आधार आधारित वितरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 31 दिसंबर निर्धारित किया गया है। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओटीपी वैरीफिकेशन की तिथि वितरण की अंतिम तिथि अथवा प्रॉक्सी वितरण तिथि 28 दिसंबर ही होगी।



Post a Comment

0 Comments