बलिया : मतदाता सूची दुरुस्त कराने के दिये निर्देश

 


कमिश्नर ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ की बैठक

बलिया। कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने  निर्वाचन के संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। साथ ही मतदान बूथों की चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में जितने व्यक्तियों का नाम छूटा है उसको जल्द मतदाता सूची में नाम दर्ज कराई जाए। जनपद में जितने मतदान बूथ हैं वहां के एआरओ की नवीनीकरण करायी जाए। जिले में अस्थाई बूथ नहीं बनेगे। केवल स्थायी बूथ बनाई जाएगी। अगर मतदान बूथ बदलना चाहते हैं तो समय रहते ही अपना प्रस्ताव भेजें। जनपद में जितने मतदान बूथ हैं उसको समय रहते ही ठीक करा लिया जाए। मतदाता सूची में अगर डबल नाम हो, उसको तत्काल ठीक कराने को कहा और इस पर जोर दिया कि मतदान से संबंधित जो कार्य अधूरा है उसको तत्काल ठीक करा लिया जाए।
 
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में महिला वोटर बहुत गड़बड़ी हो रहा है। बलिया नगर में बहुत ज्यादा है जहां ऐसे 50 बूथ हैं वहां यूपी रेश्यो बहुत कम है उसको सुधार कर ली जाय। वोटर लिस्ट का फार्म कितने ऑफलाइन व ऑनलाइन हुआ है उसका जांच कराने का निर्देश दिया। जनपद में कितने विकलांग व्यक्ति पेंशन पा रहे हैं विधान सभावार सही कराने का निर्देश दिया। जनपद में तीन पुलिंग स्टेशन मतदान बूथ बनवाये अन्यथा दूसरा ऑफिस चिन्हित किया जाय। 

बैठक में जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही, एडीएम रामआसरे, एसडीएम सदर राजेश यादव, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, एसडीएम रसड़ा मोती लाल यादव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 



Post a Comment

0 Comments