वैश्विक एकजुटता साझा जिम्मेदारी‘ विषयक लगा स्टाल


एड्स के प्रति जागरूक करते हुए दिया गया परामर्श

बलिया। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को अमर शहीद चेतना संस्थान द्वारा संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना एव उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाईटी लखनऊ व नेशनल एड्स कंट्रोल आरगनाइजन नई दिल्ली के सहयोग से जनपद बलिया के रेलवे स्टेशन व गुदरी बाजार में ’वैश्विक एकजुटता साझा जिम्मेदारी‘ विषयक पर स्टाल लगाया गया। जिसका शुभारम्भ जिला क्षय रोग एवं एड्स कार्यक्रम अधिकारी डा0 आन्नद कुमार व एडीसनल डीटीओ डा0 ए0 के0 स्वर्णकार द्वारा फीता काटकर किया गया। 

अपने संबोधन में डा0 आन्नद ने बताया कि जनपद को एचआईवी मुक्त करने के लिए सभी समुदाय का सहयोग आवश्यक है। अफवाह एवं भ्रांतियों से सावधान रहे, क्यो कि किसी रोगी के साथ उठने, बैठने, हाथ मिलाने आदि कार्यो से एड्स नही फैलता है। ऐसे मरीजों से भेदभाव नही करते हुए इनके साथ अच्छा सम्मान व सौहार्द बनाये रखना आवश्यक है। सबक का मत्रं बताये स- संयम, ब-बफादारी, क-कण्डोम। जनपद के आकडों पर प्रकाश डालते हुए उन्होने बताया कि अब जनपद में चिन्हित कुल एचआईवी 2138 व्यक्तियो को संक्रमण है जिसमें पुरुष 1084, महिला 919, हिजरा, 78 बच्चे व 50 बच्चियां रही है। कोविड-19 को ध्यान मे रखते हुए प्रोटोकाल का पालन किया गया व जनमुदाय को एक गज दूरी मास्क है जरूरी पर ध्यान आकर्षण किया गया तथा करोना से बचाव, देखभाल, एव अहम जरूरी जानकारियो के प्रति जागरूक किया गया। कैम्प के दौरान पूर्वाह्न 10 बजे से शाम 4 बजे तक जनसमुदाय सहित उच्च जोखिम समुदाय को भी एचआईवी / एड्स के प्रति जागरूक करते हुए परामर्श दिया गया। इसके साथ ही साथ समुदाय में कोवीड-19 की जानकारी देते हुए समुदाय आधारित एचआईवी की जाच भी किया गया। जिसके लिए

जिला चिकित्सालय बलिया के प्रशिक्षत परार्मदाता राजीव सिंह सेंगर व एलटी वीरेंद्र पाण्डेय ने 217 को परामर्श देते हुए 146 व्यक्तियो का एच0आई0 परीक्षण किया गया। जिसमे मौके पर दो व्यक्ति में एच0आई0वी0 संक्रमण पाया गया जिसकी पूर्ण पुष्टी के लिए जिला चिकित्सालय पर रेफर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के कायर्क्रम प्रबंधक अमरदीप विश्वकर्मा ने किया। आयोजित स्टाल पर संस्था के पी0पी0पी0 डा0 नरेन्द्र देव भटट व कार्यकर्ता मनीष कुमार सिंह, माधो कुमार, उषा यादव, आरती देवी व नीतू को स्टाल के संचालन हेतु नियुक्त किया गया। कार्यक्रम मे सहयोग के रूप में विहान केयर एण्ड सपोट के कार्यक्रम प्रबन्ध दिनानाथ यादव, प्रियेश सहित सभी स्टाफ भी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments