काबुल। अफगानिस्तान की राजधाली काबुल में पांच अलग अलग जगहों पर बम धमाकों से दहल उठा। इन बम धमाकों में कई लोगों की जान चली गई। इस धमाके में एक सांसद भी घायल हो गया है। उनके अलावा डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग भी घायल हो गए। इन धमकों की पुष्टी सरकार के मंत्री ने की है।
सांसद को बनाया गया था निशाना रविवार को काबुल में पांच अलग-अलग जगहों में बम धमाकों से 9 लोगों की मौत होने और 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। अफगानिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर मसूद अंदाराबी ने इन धमाकों की पुष्टी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट से काबुल के सांसद हाजी खान मोहम्मद वारदाक के वाहन को निशाना बनाया। हालांकि, वारदाक हमले में बच गए।
यह भी हुए थे धमाके यह धमाका उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक विस्फोट के बाद हुआ जब एक क्षेत्रीय नेता को निशाना बनाया गया और एक बच्चे को घायल कर दिया गया। शनिवार को अफगानिस्तान स्थित एक प्रमुख अमरीकी अड्डे पर बगवान एयरफ़ील्ड में चार रॉकेट दागे गए थे, जिसे परवन प्रांत में कलैंडरखिल क्षेत्र से निकाल दिया गया था। सितंबर में कतर की राजधानी दोहा में तालिबान और अफगान सरकार द्वारा शांति वार्ता शुरू करने के बाद से पूरे देश में हिंसा भड़की है।
0 Comments