दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 करोड़ पार, अब तक 17.56 लाख से अधिक की मौत

नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना महामारी के इस प्रकोप से जूझ रही है और लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। ब्रिटेन और कई यूरोपीय देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बाद से लोगों में दहशत बढ़ रहा है।

कोरोना महामारी के कारण अब तक पूरी दुनिया में 8 करोड़ से अधिक लोग संकर्मित हो चुके हैं और 17.56 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश अमरीका है। इसके बाद भारत में सबसे अधिक लोगों कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं।

ताजा आंकड़ों को देखें तो पूरी दुनिया में अब तक 8 करोड़ 19 लाख 34 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 17 लाख 56 हजार से अधिक लोगों की जान गई है। इनमें से अमरीका, भारत, ब्राजील, रूस, फ्रांस और ब्रिटेन सबसे अधिक प्रभावित देशों के सूची में क्रमशः सबसे उपर हैं।

8 यूरोपीय देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन

आपको बता दें कि यूरोप के आठ देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए गए हैं। इसके बाद से लोगों में एक दहशत का माहौल फिर से देखा जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, अब तक कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन आठ यूरोपीय देशों में पाया गया है। WHO के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हंस क्लूगे ने शुक्रवार की देर रात ट्वीट करते हुए कहा, 'डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय केंद्र ने आठ देशों में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन वोक-202012/01 को पाया है। वर्तमान सुरक्षात्मक उपायों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, कोर सपोर्ट बबल्स में रहना महत्वपूर्ण है।’

गौरतलब है कि ब्रिटेन में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन का पता चला था, जो पुराने वायरस से 70 प्रतिशत तेजी से फैल रहा है। कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा है। कई देशों ने ब्रिटेन के साथ हवाई संपर्क अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है।



Comments