रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने सेवानिवृत्त हो रहे 3469 रेलकर्मियों को नई दिल्ली से वीडियो लिंक के माध्यम से दी भावभीनी विदाई

गोरखपुर 31 दिसम्बर, 2020: माननीय रेल, वाणिज्य, उद्योग एवं खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री पीयूष गोयल ने 31 दिसम्बर, 2020 को सम्पूर्ण भारतीय रेल से सेवानिवृत्त हो रहे 3469 रेलकर्मियों को नई दिल्ली से वीडियो लिंक के माध्यम से भावभीनी विदाई देते हुये उन्हें नववर्ष की बधाई तथा उनके सुखमय भविष्य की कामना की। 

सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को सम्बोधित करते हुये श्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेल का भविष्य अत्यन्त उज्ज्वल एवं सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि रेलकर्मियों की निष्ठा एवं कठिन परिश्रम की बदौलत भारतीय रेल दिनों-दिन विकास कर रहा है जिसकी पुष्टि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डेडीकेटेड फ्रेट काॅरिडोर के प्रथम चरण के उद्घाटन अवसर पर अपने सम्बोधन में किया। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल की प्रगति को पूरा देश देख रहा है। हमने माल लदान के क्षेत्र में आशातीत वृद्वि दर्ज की है जिससे आय में भी बढ़ोत्तरी हुई है। श्री गोयल ने कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था में भारतीय रेल का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि रेलकर्मियों में अभिनव प्रयोग एवं प्रगति करने की अद्भुत क्षमता है, जिसके फलस्वरूप हम भारतीय रेल को निरन्तर आगे बढ़ते देख रहे हैं। श्री पीयूष गोयल ने कहा कि कभी यह सोचा नहीं जा सकता था कि सभी अनारक्षित समपार खत्म हो जायेंगे। हम समय के साथ बदल रहे हैं तथा हमारा संरक्षा रिकार्ड भी पिछले कुछ वर्षों में सर्वोत्तम रहा है। सभी निर्माण परियोजनाओं को समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा कर रेलकर्मी बाधा रहित रेल संचलन सुनिष्चित करने में लगे है। उन्होंने कहा कि यह हमारे प्रगतिषील सोच का ही परिणाम है कि हम प्रदूषण रहित पर्यावरण का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि रेलकर्मी अपना कार्य करने में खुशी महसूस करते है और उसी का परिणाम भारतीय रेल का बहुमुखी विकास है। श्री गोयल ने सेवा निवृत्त हो रहे सभी रेलकर्मियों को भावी जीवन में सक्रिय बने रहने का सुझाव देते हुए कहा कि रेलवे के द्वार आप सभी के लिये सदैव खुले रहेंगे।

श्री पीयूष गोयल ने अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली श्री विनोद कुमार यादव के कार्यप्रणाली की सराहना करते हुये कहा कि उनके साथ कार्य करना मेरे लिये बहुत ही सुखद अनुभव रहा । श्री यादव ने भारतीय रेल के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक के रूप में भी आपने अनेक नये प्रयोग कर रेल की कार्य प्रणाली को नई दिशा दी। अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड के रूप में आपका सकारात्मक दृष्टिकोण बहुत ही सराहनीय रहा है। टीम मोटिवेशन, आपसी सम्बन्धों को मजबूत करना तथा हमेशा रेल के विकास की बात सोचना आपकी विषिष्टता रही है। अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड के रूप में आपने रेलवे बोर्ड के सभी सदस्यों, महाप्रबन्धकों एवं अन्य उच्च अधिकारियों के साथ हाॅलिस्टिक अप्रोच रखते हुये अभूतपूर्व लीडरषिप का परिचय दिया । इनके कार्यकाल में अनेक महत्वपूर्ण कार्य पूरे किये गये, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण रेलवे के सेट-अप को बदलने जैसा कार्य भी सम्मिलित है, जो सबके बस की बात नहीं। 

अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली श्री विनोद कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में सेवानिवृत्त हो रहे रेलकर्मियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि आप सभी ने रेल के माध्यम से देश की जनता की सेवा बखूबी की है। उन्होनें कोरोना के कारण उत्पन्न चुनौती का सामना प्रभावशाली ढंग से करने के लिये सेवानिवृत्त हो रहे रेलकर्मियों के उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। श्री यादव ने कहा कि माननीय रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल के कुशल मार्गदर्शन एवं भारतीय रेल के समस्त रेलकर्मियों के कठिन परिश्रम के सुखद संगम के फलस्वरूप हम अपनी संस्था को तेजी से विकसित करने में सफल हुए है। उन्होंने कहा कि यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि हम माननीय प्रधानमंत्री के भारतीय रेल को विश्वस्तरीय रेल बनाने की परिकल्पना को साकार करने में सफल रहेंगे। 

पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय में 31 दिसम्बर, 2020 को सेवा निवृत्त हो रहे 01 राजपत्रित अधिकारी एवं 46 अराजपत्रित कर्मचारियों को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राषि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई.आर. श्री संजय कुमार, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय श्री आर.पी.चन्द तथा सहायक कार्मिक अधिकारी, मुख्यालय श्री अनिरूद्व प्रसाद आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी एवं सुरक्षा मानकों का पालन किया गया। 




Comments