लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जबसे सत्ता में आई है भूमाफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) से 122 भू मफियाओं, आपराधिक माफियाओं और जमीन पर कब्जा करने वालों की संपत्ति की जानकारी मांगी है। चर्चा है कि लिस्ट में भू माफियाओं ने राजधानी में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है।
पुलिस कमिश्नर ने 122 भूमाफियाओं और अपराधियों की सूची एलडीए को सौंपी है। तत्काल सर्वे कराकर इनकी संपत्तियों का ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा गया है। लिस्ट मिलने के बाद एलडीए के अफसर आरोपितों की संपत्तियों की डिटेल खंगालने में जुट गये हैं। जानकारी मिलने के बाद इनकी अवैध संपत्तियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
लिस्ट में शामिल हैं ये अपराधी लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने जिन 122 भू माफिया और अपराधियों की लिस्ट एलडीए को सौंपी है। इनमें अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव, किलर ब्रदर्स सलीम सोहराब रुस्तम, लल्लू यादव, एहसान उर्फ जीशान, शंकर यादव, बृजेंद्र मुरारी यादव, राशिद बेग, राजा भारती, रवि निगम, राहुल शुक्ला, फरहान अहमद, अमित कुमार वाल्मीकि, सूरज कश्यप, शरद मल्लन, पुच्ची यादव, राजेश गुप्ता, विक्रम सिंह, सरदार बृजेंद्र सिंह काके, मोहम्मद शरीफ, रंजीत बहादुर श्रीवास्तव उर्फ रंजीत लाला का नाम भी शामिल है।
0 Comments