एक महीने में 100 रुपए बढ़ गए घरेलू सिलेंडर के दाम, सब्सिडी भी खत्म


लखनऊ। यूपी में घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के दाम में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। लखनऊ में आज के भाव की बात करें तो 14.2 कि.ग्र का सिलेंडर 732 रुपए में बिक रहा है। दिसंबर माह में दो बार गैस सिलेंडर (LPG) के रेट में बढ़त्तरी हुई है। दिसंबर माह की शुरुआत में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 14.2 कि.ग्रा के सिलेंडर की कीमत 682 रुपए हुई, वहीं सोमवार को एक बार फिर गैस एजेंसियों (Gas agencies) ने 50 रुपए का इजाफा करते हुए इसकी कीमत 732 रुपए कर दी। बीते माह नवंबर में यह बिना सब्सिडी का सिलेंडर 632 में बिक रहा था। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान गैस सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी। अब एक साथ एलपीजी के रेट में इतनी बड़ी बढ़ोत्तरी से उपभोक्ता परेशान हैं। ऊपर से सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी (Subsidy) भी बीते कई महीनों से बंद चल रही है, जिससे लोगों को दोगुनी मार झेलनी पड़ रही है।

मई से नहीं मिल रही सब्सिडी-

दरअसल, ग्राफ देखेंगे तो मई से लेकर नवंबर तक गैस के दाम में कोई खास बढ़ोत्तरी नहीं हुई। लखनऊ की बात करें, तो उपभोक्ताओं को पिछले छह-सात महीनों में करीब 632 रुपए की दर पर घरेलू गैस सिलेंडर मिले हैं। जो पहले 800-900 रुपए में मिलता था। दाम इतने कम रहे कि इस साल मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अब अक्टूबर व नवंबर में सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत करीब-करीब बराबर हो गई है। इससे लोगों को सब्सिडी बहुत कम मिली है या न के बराबर मिली। गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट की वजह यह रही कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें घटीं और डोमेस्टिक रीफिल रेट बढ़े।

दो से ढाई सौ रुपए सरकार देती थी सब्सिडी- पिछले साल तक सरकार दो से ढाई सौ रुपए तक की सब्सिडी दे रही थी, जो अब शून्य हो गई है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉपोर्रेशन अपनी वेबसाइट पर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत की जानकारी देती थी, पिछले कुछ महीनों से वह भी बंद कर दी है। अब दोबारा गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं, ऐसे में देखना होगा कि क्या लोगों को दोबोरा सब्सिडी रूपी राहत मिलेगी।

वित्त वर्ष में 14.2 किलो सिलेंडर के रेट

- मई में सबसे कम 616.50 रुपए

- अप्रैल में सबसे ज्यादा 779 रुपए

- आज का भाव - 732 रुपए, नवंबर में था 632 रुपए

2020 में माह - दाम- कितना बढ़ा

फरवरी- 893.50: 144.50

मार्च- 841.00: -52.50

मई- 589.00: -190.00

जून- 636.00: 47.00

जुलाई- 639.50: 3.50

अगस्त- 639.50: 0.00

सितंबर- 632.00 : -7.50

अक्टूबर- 632.00: 0.00

नवंबर- 632.00 : 0.00

दिसंबर- 682.00 : 50.00

15 दिसंबर- 732.00 : 50.00





Comments