लखनऊ, दिनांक 14 दिसम्बर 2020। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 22 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू0 04 करोड़ 14 लाख 56 हजार की धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-9 द्वारा जारी कर दिया गया है।
इन 22 कार्यों में जनपद मीरजापुर में 04, सुल्तानपुर में 03, बहराइच, जौनपुर व प्रतापगढ़ में 02-02, सोनभद्र, अमरोहा, लखीमपुर-खीरी, उन्नाव, अयोध्या, फतेहपुर, अलीगढ़, मथुरा व मैनपुरी में 01-01 मार्ग पर काम चल रहा है, इनकी कुल लागत रू0 21 करोड़ 31 लाख 55 हजार है। जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि धनराशि का व्यय परियोजना पर अंकित मानक व विशिष्टियों के अनुरूप किया जाय तथा निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्तायुक्त निर्माण की प्रगति की नियमित समीक्षा कर, समीक्षा रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। सम्पर्क सूत्र-बी0एल0 यादव, सूचना अधिकारी।
0 Comments