एस0सी0पी0 के अन्तर्गत पूर्व में स्वीकृत बलिया सहित विभिन्न जनपदों के 08 चालू कार्यों हेतु रू0 61 लाख 30 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त



लखनऊ, दिनांक 14 दिसम्बर 2020। उ0प्र0 शासन द्वारा एस0सी0पी0 के अन्तर्गत पूर्व स्वीकृत विभिन्न जनपदों के 08 चालू कार्यों हेतु रू0 61 लाख 30 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इन 08 कार्यों मंे जनपद आजमगढ़ में 04 कार्य, बस्ती में 03 कार्य तथा बलियां में 01 कार्य शामिल हैं।

जनपद आजमगढ़ में आजमगढ़ सराय रानी जौनपुर मार्ग से गम्भीरपुर अनु0 जा0 बस्ती तक सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण का कार्य, बूढ़नपुर-दीदारगंज-बरदह मार्ग से बरामदपुर अनु0 बस्ती सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण का कार्य, बेहटा अनु0 बस्ती सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण कार्य व सहिगढ़ा अनु0 बस्ती सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण कार्य, जनपद बस्ती में श्रीराम जानकी विपतपुरवा मार्ग से बबुरहिया अनु0जा0 बस्ती तक मार्ग, अगौना सैफाबाद मार्ग से सैफाबाद अनु0 जा0 बस्ती तक मार्ग एवं एक्सड़ा कैथवलिया मार्ग से मैनाजोत होते हुए खाईनारा मार्ग तथा जनपद बलिया में चितबिसा कलां सम्पर्क मार्ग के कार्य सम्मिलित हैं।

जारी शासनादेश में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित विशिष्टियों एवं मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पादित कराये जाने के निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं। उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिये गये निर्देशों के दृष्टिगत निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। सम्पर्क सूत्र-बी0एल0 यादव, सूचना अधिकारी। 




Post a Comment

0 Comments