लखनऊ मण्डल के भण्डार विभाग द्वारा स्क्रैप की ब्रिकी से रू0 48.23 करोड़ के रेल राजस्व की प्राप्ति



लखनऊ 17 दिसम्बर 2020। डा0 मोनिका अग्निहोत्री, मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे के कुशल नेतृत्व तथा प्रभावी दिशा निर्देशों के अनुपालन के परिणाम स्वरूप भारतीय रेलवे ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम के र्पोटल पर ई-आक्शन के माध्यम से लखनऊ मण्डल के भण्डार विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्क्रैप की ब्रिकी के उपरान्त रू0 48.23 करोड़ के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई है जो कि भारतीय रेलवे के सभी मंडलों में सर्वोच्च एवं सर्वाधिक है। लखनऊ मंडल में अब तक 347 लाटों के परिदान से 14990 मीट्रिक टन स्क्रैप का निस्तारण किया जा चुका है तथा आगे भी लखनऊ मंडल को शून्य स्क्रैप मंडल बनाने की दिशा में तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष में अब तक स्कैप की बिक्री से रेलवे के राजस्व काफी बढ़ौतरी हुई।



Post a Comment

0 Comments