Cyclone Nivar Tracker, Weather forecast Today Live Updates : पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तबाही मचाने वाले निवार चक्रवात से किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं आई है।
Cyclone Nivar, Weather forecast Today Live Updates : पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बुधवार देर रात तबाही मचाने के बाद निवार चक्रवात अब तमिलनाडु के उत्तरी तटीय इलाके पर केंद्रित हो गया है। हालांकि, इसकी रफ्तार काफी कम हुई है और यह चक्रवात बहुत खतरनाक चक्रवाती तूफान से खतरनाक चक्रवाती तूफान के स्तर पर पहुंच गया। बताया गया है कि अगले तीन घंटे में यह चक्रवात और कमजोर पड़ेगा। फिलहाल इसकी हवा की रफ्तार 85-95 किमी प्रतिघंटा है, जो कि तट से टकराते वक्त करीब 130-140 किमी प्रतिघंटा रही थी।
पुडुचेरी और तमिलनाडु में निवार चक्रवात की वजह से रात से ही मौसम बेहद खराब हो गया। तमिलनाडु के 16 जिलों में सरकार ने सार्वजनिक अवकाश का ऐलान तक कर दिया। हालांकि, तूफान के कमजोर पड़ने की वजह से चेन्नई में एयरपोर्ट का संचालन सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गया। चेन्नई में मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एस बालचंद्रन ने बताया कि तूफान फिलहाल जमीन के इलाके की तरफ है, इसलिए यहां भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग का अनुमान है कि निवार तूफान अब उत्तर-उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ेगा। इसी के मद्देनजर आंध्र प्रदेश में तटीय इलाकों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हालांकि, चक्रवात के शाम 5.30 बजे तक गहरे दबाव में जाने के संकेत हैं। शुक्रवार सुबह 5.30 बजे इसके कम दबाव वाले क्षेत्र में जाने की उम्मीद जताई गई है। फिलहाल चक्रवात से किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं आई है।
0 Comments